मुख्यमंत्री जी ने वीडियो कांफ्रेसिंग से समीक्षा की
उच्च शिक्षा मंत्री सात को विदिशा आएंगे
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव सात जनवरी गुरूवार को विदिशा आएंगे और शासकीय कन्या अग्रणी महाविद्यालय विदिशा में नवनिर्मित छह कक्षो एवं लायब्रेरी के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव जी का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार गुरूवार सात जनवरी की प्रातः आठ बजे भोपाल से सागर हेतु प्रस्थान वाया विदिशा होते हुए। उच्च शिक्षा मंत्री श्री यादव दोपहर दो बजे सागर से विदिशा के लिए रवाना होंगे और सायं चार बजे विदिशा आगमन एवं शासकीय कन्या अग्रणी महाविद्यालय में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होगे। कार्यक्रम के उपरांत छह बजे विदिशा से भोपाल के लिए रवाना होगे।
अन्नोत्सव प्रत्येक माह की सात तारीख को
जिले की प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकानो में हर माह की सात तारीख को अन्नोत्सव का आयोजन किया जाएगा। ततसंबंध में जारी दिशा निर्देशो की जानकारी देते हुए प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री केके द्विवेदी ने समस्त दुकानो के सेल्समैनो एवं अन्य को अन्नोत्सव आयोजन की तिथि का व्यापक प्रचार-प्रसार विभिन्न संसाधनो के माध्यम से करने के दिशा निर्देश प्रसारित किए है। विदिशा नगरपालिका क्षेत्र में राशन वितरण हेतु अन्नोत्सव कार्यक्रम प्रत्येक माह की सात तारीख को आयोजित किया जाना है ततसंबंध में नवीन पात्रताधारियों को राशन लेने हेतु सूचनाएं लाउड स्पीकर के माध्यम से वार्डो में प्रसारित करने की अपेक्षा संबंधितों से व्यक्त की गई है। विदिशा नगरपालिका में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत 935 परिवारो को नवीन पर्चियां जारी की गई है जिसमें से 310 परिवार अब तक राशन प्राप्त करने हेतु उचित मूल्य दुकान पर नही पहुंचे है। अतः ऐसे परिवार जिनके द्वारा अब तक राशन का उठाव नही किया गया है उन सभी से जिला आपूर्ति अधिकारी ने अनुरोध किया है कि दुकान पर पहुंचकर अपनी पात्रतानुसार राशन सामग्री प्राप्त करें अन्यथा की स्थिति में आपकी पात्रता पर्ची विलोपित कर दी जाएगी।
-
नगरीय निकायों की मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी, फोटोयुक्त मतदाता-सूची का प्रकाशन 3 मार्च को
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री दुर्ग विजय सिंह ने जानकारी दी है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिये एक जनवरी, 2021 की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिये कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन 3 मार्च, 2021 को होगा। रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति 5 जनवरी तक की जायेगी। फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता-सूची का नगरीय निकायों के वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 8 फरवरी, 2021 को होगा। दावा-आपत्ति केन्द्रों पर 15 फरवरी तक दावे-आपत्ति लिये जायेंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण 20 फरवरी तक किया जायेगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता-सूची का नगरीय निकायों के वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 3 मार्च, 2021 को किया जायेगा।
समाधान ऑन लाइन अब सात को
समाधान ऑन लाइन कार्यक्रम पूर्व में पांच जनवरी को आयेजित होना था जो अपरिहार्य कारणो से स्थगित कर आगामी समाधान आन लाइन कार्यक्रम सात जनवरी की प्रातः 11.30 बजे से आयोजित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें