नयी दिल्ली, तीन फरवरी, देश में कोविड-19 के 11,039 नए मामले आने से बुधवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,77,284 हो गयी। वहीं, अब तक 1,04,62,631 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से 110 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,54,596 हो गयी है। देश में 1,04,62,631 लोगों के स्वस्थ होने के कारण कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 97.08 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या दो लाख से नीचे है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,60,057 है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 1.49 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक मंगलवार को 7,21,121 नमूनों की जांच समेत अब तक कुल 19,84,73,178 नमूनों की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 110 और लोगों की मौत हो गयी। इनमें महाराष्ट्र में 30, केरल में 16, पंजाब में 12 लोगों की मौत हुई। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 1,54,596 लोगों की मौत हुई है। इनमें महाराष्ट्र में 51,139, तमिलनाडु में 12,367, कर्नाटक में 12,223, दिल्ली में 10,858, पश्चिम बंगाल में 10,188, उत्तरप्रदेश में 8668 और आंध्रप्रदेश में 7156 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मौत के 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है।’’
बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

देश में कोविड-19 के 11,039 नए मामले, 110 लोगों की मौत
Tags
# देश
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें