बिहार : एक मार्च से शुरू होगा वैक्सीनेशन का दूसरा फेज : चौबे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

बिहार : एक मार्च से शुरू होगा वैक्सीनेशन का दूसरा फेज : चौबे

2nd-phase-vaccination-from-1st-march-chaube
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे फेज की शुभारंभ का निर्णय लिया गया है। 1 मार्च से कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू होगा। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने प्रसन्नता व्यक्त की है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने कहा कि इसका सभी को लंबे समय से इंतजार था। मौजूदा समय में स्वास्थ्य कर्मियों व अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं का वैक्सीनेशन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम सफलतापूर्वक चल रहा है। वैक्सीनेशन का दूसरा फेज सोमवार,1 मार्च से शुरू किया जाएगा। 1 मार्च से 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग जिनको कोई दूसरी बीमारी है उनका टीकाकरण किया जाएगा। 10 हजार सरकारी केंद्रों पर और लगभग 20 हजार से ज्यादा निजी अस्पतालों में यह टीका लगाया जाएगा। जो 10 हजार सरकारी केंद्रों पर मुफ्त टीका लगेगा। जानकारी हो कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे मुंबई के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में कोरोना की मौजूदा स्थिति की भी जानकारी ली। हाल ही में प्रदेश के जनप्रतिनिधि भी कोरोना की चपेट में आए हैं। इस संबंध में भी उन्होंने जानकारी हासिल की। चौबे ने लोगों से आह्वान किया है कि कोरोना के निर्धारित गाइडलाइन का पालन करें। लापरवाही न बरतें। कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। किसी भी तरह की ढिलाई खतरनाक हो सकती है। अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन जरूर कराएं। कोरोना के नियमों का पालन करें।

कोई टिप्पणी नहीं: