भागलपुर, छह फरवरी, बिहार के भागलपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में शनिवार दिनदहाड़े एक ज्वेलर कर्मी से अपराधियों ने करीब 90 लाख रुपये मूल्य का करीब एक किलोग्राम 850 ग्राम सोना लूट लिया । वरीय आरक्षी अधीक्षक नताशा गुड़िया ने वारदात के बारे में बताया कि विशेष कार्यबाल (एसआईटी) का गठन किए जाने के साथ ही इस मामले में छानबीन जारी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही गिरोह का पता लगा लिया जाएगा। इस मामले में एक आभूषण दुकान के कर्मचारी अभिषेक कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस की शिकायत के अनुसार अभिषेक कोलकाता से उक्त सोना लेकर एक ट्रेन से भागलपुर स्टेशन पर उतरे और सोने को लेकर कचहरी चौक के समीप स्थित आभूषण व्यवसायी के घर जाने लगे। इसी बीच सूजागंज बाजार के डीएन सिंह रोड पर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने उनकी स्कूटी रोकी तथा मिर्च का पाउडर उड़ेल दिया और सोने से भरा बैग छीनकर चंपत हो गये।
शनिवार, 6 फ़रवरी 2021
भागलपुर : 90 लाख रुपये के सोने की लूट
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें