बिहार में उद्योग की संभावना : शाहनवाज हुसैन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

बिहार में उद्योग की संभावना : शाहनवाज हुसैन

shahnawaz-hussain
भागलपुर : भागलपुर में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने यहां एक पेट्रोल पंप का उद्घाटन भी किया। उसके साथ ही शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में उद्योग की असीम साहब का संभावनाएं हैं। साथ ही यहां बिजली और कानून व्यवस्था दोनों ही बेहतर है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में उद्योग की असीम सम्भावना है। उन्होंने कहा कि उनका इरादा है बिहार में एग्रो बेस्ड और एथनॉल बेस्ड उद्योग लगाने की क्योंकि इनमें काफ़ी सम्भावना है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में बिजली और क़ानून व्यवस्था दोनों अच्छी है। इसके आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में उद्योग के लिए बेहतरीन काम होगा। अगले पांच सालों में बिहार की बदली हुई तस्वीर नजर आएगी। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा मिली जिम्मेदारी मेरे लिए बहुत ही अहम है इसलिए मैं उतने ही निष्ठा के साथ काम करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे मेरे विभाग की ज़िम्मेदारी पार्टी नेतृत्व ने दी है। मैं 1986 से मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं और अब मैं बिहार की राजनीति मेँ हूँ । इससे पहले मुझे पार्टी ने कहा कि आप कश्मीर जाए तो मैं वहां भी गया और पार्टी को वहां जीत दिलवाई। शाहनवाज ने कहा कि कश्मीर में चुनाव जीतने के बाद। देश के प्रधानमंत्री से डेढ़ घंटे तक मुलाक़ात हुई। उसके कुछ दिन बाद मुझे फोन आया कि आपको बिहार जाना है तो मैं उसी दिन से यहां के लिए तैयार हो गया। उन्होंने कहा कि मुझे जितना पार्टी से मिला है इतना किसी को नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मैंने गंगा और कोसी दोनों का पानी पिया है ।हम कहते थे, कश्मीर से कन्याकुमारी तक बीजेपी जीतेंगे ।आज मैं गर्व से कहता हूँ, कश्मीर में बीजेपी का कमल खिल चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अटल जी का शिष्य हूँ और मुझे जात पात और दूसरी चीज छू भी नहीं सकती। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब भागलपुर के किसान एथनॉल बनाएंगे। इसी एथनॉल से तेल बनेगा। ऐसी मेरी कल्पना है। इसके लिए तीन महीने के अंदर पाइपलाइन में चीजें दिखने लगेगी। अब हम अरब के शेख से तेल नहीं खरीदेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य है कि नीतीश कुमार की सरकार में बिहार को और भी अधिक मजबूत किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: