बिहार : कार्यकारिणी समिति के अभिषेक पैट्रिक मेम्बर मनोनीत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

बिहार : कार्यकारिणी समिति के अभिषेक पैट्रिक मेम्बर मनोनीत

abhishek-patrik
पटना सिटी. बिहार के पटना सिटी में रहते हैं पटना अभिषेक पैट्रिक.यहां पर संचालित जीजस एण्ड मेरी एकेडमी के सहायक निदेशक हैं.नैनीताल में133 साल से आयरिश ब्रदर्स द्वारा संचालित सेंट जोसेफ कॉलेज के सेंट जोसेफ कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के कार्यकारिणी समिति के अभिषेक पैट्रिक मेम्बर मनोनीत हुए हैं.1980 बैच के चुनाव पदाधिकारी उपेंद्र तनेजा ने जानकारी दी है. आयरलैंड के आयरिश ब्रदर्स एडमंड राइस ने 1888 में नैनीताल में सेंट जोसेफ कॉलेज बनवाये थे.आज 133 साल से संचालित है.यहां पर छात्रावास भी है.यहां पर 10 + 2 तक की पढ़ाई होती है.आयरिश ब्रदर्स ने संत माइकल हाई स्कूल,पटना भी स्थापित किये थे.बाद में येसु समाज को समर्पित कर दिये.दिल्ली में संत कोलंबस स्कूल भी आयरिश ब्रदर्स के द्वारा स्थापित है. नैनीताल भारत के उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में एक हिमालयी रिसॉर्ट शहर है, जिसकी ऊंचाई लगभग 2,000 मीटर है.पूर्व में एक ब्रिटिश हिल स्टेशन, यह नैनीताल झील के चारों ओर स्थित है, इसके उत्तरी किनारे पर नैना देवी हिंदू मंदिर के साथ एक लोकप्रिय नौका विहार स्थल है.एक केबल कार स्नो व्यू ऑब्जर्वेशन पॉइंट (2,270 मीटर) पर चलती है, जिसमें नंदादेवी, उत्तराखंड की सबसे ऊंची चोटी सहित शहर और पहाड़ों पर विस्ता है. आयरलैंड के आयरिश ब्रदर्स ने 133 साल पहले सेंट जोसेफ कॉलेज बनवाये हैं. यहां पर छात्रावास भी है. यहां पर छात्रावास में रहकर अभिषेक पैट्रिक पढ़े हैं. 10th 1996 और 12th 1998 में किये हैं.वे सेंट जोसेफ कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के मेम्बर हैं.यहां के सेंट जोसेफ कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की कार्यसमिति समिति का चुनाव होने की खबर दी गयी.कोरोना काल के कारण ऑनलाइन चुनावी प्रक्रिया की गयी. अभिषेक कहते हैं कि इसके लिए ऑनलाइन मेम्बर  के लिए आवेदन दिये. वर्ष 2020-22 के लिए कार्यकारिणी समिति का चुनाव है.वहां से जानकारी दी गयी कि पटना बिहार के अभिषेक पैट्रिक को मेम्बर मनोनीत किया गया है. पहली बार मनोनीत किये गये है. 1980 बैच के चुनाव पदाधिकारी उपेंद्र तनेजा ने जानकारी दी है कि वर्ष 2020-22 के प्रेसिडेंट हरीश तिवारी हैं.इनका बैच 1989 हैं.वाइस प्रेसिडेंट रूपेश शर्मा (1988 बैच) हैं.सेक्रेटरी गगनदीप (2001बैच) हैं.कोषाध्यक्ष नोमान सिद्दीकी (2005 बैच) हैं.सदस्य अभिषेक पैट्रिक (1996 बैच)हैं.सदस्य गौतम टंडन (1996 बैच) हैं.सदस्य जेफरी गैविन एलन बोर्जेस (1990 बैच) हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: