बेतिया : "हर खेत तक सिंचाई का पानी" योजना का सर्वेक्षण कार्य का निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

बेतिया : "हर खेत तक सिंचाई का पानी" योजना का सर्वेक्षण कार्य का निर्देश

  • जिले के विभिन्न गांव, टोला में जाकर बैठक के माध्यम से सर्वे करेगी टीम
  • बैठक की तिथि का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश

meeting-for-arrigation-bihar
बेतिया। आज पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना के तहत किये जा रहे सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा असिंचित क्षेत्रों में सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने के लिए "हर खेत तक सिंचाई का पानी" योजना प्रारंभ की गयी है। यह योजना अतिमहत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोताही, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।  उन्होंने कहा कि वर्तमान में तकनीकी सर्वेंक्षण का कार्य किया जा रहा है। सर्वेक्षण कार्य में विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाय। किसी भी स्तर पर लापरवाही होने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।  जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वेक्षण के लिए गांव/टोला में ग्रामीणों एवं किसानों के साथ निर्धारित तिथि को अनिवार्य रूप से बैठक आयोजित करायी जाय। साथ ही बैठक की तिथि का व्यापक प्रचार-प्रसार गांव-टोला के ग्रामीणों एवं किसानों के बीच करायी जाय ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बैठक में सम्मिलित हो सके। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि "हर खेत तक सिंचाई का पानी" योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए एजेंडावार प्वाइंट बनाये। सर्वेक्षण टीम की माॅनिटरिंग करने के लिए माॅनिटरिंग सेल का गठन अनिवार्य रूप से करायी जाय। माॅनिटरिंग टीम पल-पल सर्वेक्षण टीम द्वारा किये जा रहे कार्यों की निगरानी करेगी। साथ ही तकनीकी सर्वेक्षण कार्य का सफलतापूर्वक संचालन करने एवं माॅनिटरिंग करने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप क्रिएट किया जाय जिसमें संबंधित अधिकारियों सहित सर्वेक्षण टीम के सभी सदस्य को शामिल किया जाय। व्हाट्सएप ग्रुप में प्रतिदिन की कार्य प्रगति फोटोग्राफ सहित अपलोड कराना सुनिश्चित किया जाय।  समीक्षा के क्रम में संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि हर खेत तक सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने के लिए पांच विभागों जल संसाधन, कृषि, लघु जल संसाधन, उर्जा विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से तकनीकी सर्वेक्षण कार्य सम्पन्न करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि असिंचिंत क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था करने के लिए योजनाओं का चयन गांव, टोला में बैठक तिथिवार आयोजित की जा रही है। किसानों से फीडबैक लिया जा रहा है। इस कार्य में किसानों का अपेक्षित सहयोग भी मिल रहा है।  इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: