बिहार : आप बनाते रहे और हम तोड़ते रहेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

बिहार : आप बनाते रहे और हम तोड़ते रहेंगे

  • इस नीति से परेशान हो रहे हैं मरियम टोला के लोग, इस मसले को दीघा थाना पहुंचाया गया

patna-canal-build-break
पटना. राजधानी पटना में है दीघा.यह क्षेत्र पटना नगर निगम में पड़ता है.वार्ड नम्बर 01 की वार्ड पार्षद छठिया देवी हैं.वर्षों से एक्स.टी. टी.आई.मरियम टोला के लोग बरसात के दिनों में जलभराव से परेशान थे.इन लोगों की सुधि दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया और पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर 01 की वार्ड पार्षद छठिया देवी ने ली है.यहां नाला और सड़क पक्कीकरण करने का काम हो रहा है.जो बड़ी गाड़ी और ट्रैक्टर चालकों के द्वारा निर्माण नाला को तोड़ दिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दीघा विधानसभा के विधायक डॉ संजीव चौरसिया और पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर 01 की वार्ड पार्षद छठिया देवी के संयुक्त प्रयास से एक्स.टी.टी.आई. मरियम टोला रोड़ और नाला निर्माण हो रहा है.दीघा थाना क्षेत्र के कुछ लोगों के द्वारा लगातार व्यवधान डालने के कारण बार-बार समस्या पैदा की जा रही है. इस बाबत बिनोद वैश्य ने सबूत के तौर पर तस्वीर भी आवेदन के साथ दिया गया है.उसे दीघा थानाध्यक्ष को लिखित देने के बावजूद भी कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है.इस राह में मनमौजी से चलाकर चालक ट्रैक्टर लाते और लेकर जाते हैं.ट्रैक्टर के आवाजाही करने से नाला टूट जाने की खबर है.इसके अलावे अन्य बड़ी गाड़ी भी लेकर आते हैं. ट्रैक्टर और बड़ी गाड़ी आने व जाने के कारण 5 बार से अधिक बार नाला को तोड़ा गया है.नवनिर्मित नाला पर ट्रैक्टर एवं अन्य गाड़ी चढ़ा दिया जाता है.  आवेदक बिनोद वैश्य को दीघा थानाध्यक्ष के द्वारा आश्वासन मिला है कि दुबारा अगर इसमें कोई भी गाड़ी ले जाता है तो उस पर उचित कार्रवाई किया जाएगा.जो दिख नहीं रहा है.प्रतिलिपि Bihar Police व लोकल विधायक Sanjiv Chaurasia को दी गयी है.

कोई टिप्पणी नहीं: