बिहार : मोदी अल्पसंख्यकों के उत्थान को लेकर बराबर कार्यशील - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

बिहार : मोदी अल्पसंख्यकों के उत्थान को लेकर बराबर कार्यशील

  • अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष राजन क्लेमेंट साह ने कहा कि देश में अल्पसंख्यक वर्ग में मुस्लिम के अलावा क्रिश्चियन, सिख, जैन और पारसी समाज के लोग भी आते हैं.आप अल्पसंख्यकों के राष्ट्रीय हैं.कई प्रदेशों में केवल मुस्लिम समुदाय के सदस्यों से ही मोर्चा बना दिया गया है.अन्य समुदाय के लोगों के भी कल्याण और विकास करवाने पर जोर देना वक्त की मांग है...

modi-work-for-minority
पटना. आज पटना में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने की प्रेसवार्ता.उनके प्रेसवार्ता में केवल मुस्लिम ही केंद्र बिंदु में रहे.बारम्बार मुस्लिमों की माली हालत और राजनीतिक में दरकिनार करने पर चिंता जाहिर किया.मगर पीएम मोदी का जिक्र करते हैं कि वे अल्पसंख्यकों के उत्थान को लेकर बराबर काम करते रहते हैं.   अन्य नेताओं की तरह ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी के निशाने पर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आ गये.उन्होंने कहा कि लालू यादव ने 'एमवाई'समीकरण के बल पर राज्य किये.उनके अल्पसंख्यक प्रेम के बारे में जनाब सिद्दीकी ने कहा कि लालू यादव ने जरूर ही टोपी पहने मगर अल्पसंख्यकों की शिक्षा की दिशा में काम नहीं किये.लालू यादव ने जरूर इफ्तार पार्टी में शिरकत करते रहे पर अल्पसंख्यकों को ट्रेनिंग दिलवाने में पहलकदमी नहीं किये.प्रेसवार्ता में जनाब सिद्दीकी ने केवल एक बार ही मुस्लिम,सिख और ईसाई का नाम अलापा.बाकी समय मुस्लिमों के पेरोकार के रूप में स्वरूप को प्रस्तुत किये. जनाब सिद्दीकी ने बीजेपी मुख्यालय पर अपने भाषण में मोदी ने पहला कदम बढाया और नया स्लोगन दिया था उसको ही दोहराते रहे—सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास. साफ तौर पर उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों का विश्वास जीतना है, उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य के मुद्दों पर ध्यान देना है. उनका भरोसा और दिल जीतना है.पीएम मोदी ने शिक्षा के साथ ट्रेनिंग पर बल दे रहे हैं.इससे लाभ उठाना है. आगे उन्होंने कहा कि बिहार में अल्पसंख्यक वोट बैंक को लेकर रस्साकशी है. राजद एमवाई समीकरण पर अपना वाजिब हक मानती है तो भाजपा को भी अल्पसंख्यकों को लुभाने के लिए आगे आना ही चाहिए. इसके लिए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे को और सशक्त बनाना ही होगा. अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने एक बार कहा "बिहार में राजनीतिक दलों ने अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कुछ भी नहीं किया. खासतौर पर लालू प्रसाद यादव सरीखे नेताओं ने अल्पसंख्यकों को ठगा है. बिहार में अल्पसंख्यकों को राजनीतिक दलों ने दिव्यांग बना दिया लेकिन नरेंद्र मोदी अल्पसंख्यकों के लिए काम कर रहे हैं."


बता दें बिहार में भाजपा की नजर अल्पसंख्यक वोट बैंक पर है. पार्टी से अल्पसंख्यकों को जोड़ने के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से मुहिम चलाया जा रहा है. अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी बिहार दौरे पर हैं. वो अल्पसंख्यकों के बीच जाकर पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों को बता रहे हैं. कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची घोषित गयी थी. इसमें नागपुर के जमाल सिद्दीकी को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया.आज पटना में आने पर बिहार प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष राजन क्लेमेंट साह ने शिष्टाचार के नाते राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष राजन ने कहा कि भाजपा की मजबूती प्रदान करने के लिए ईसाई समुदाय भी जुट गये है ताकि भाजपा की इस बार प्रदेश ही नहीं देश में भी अल्पसंख्यकों के बीच एक अलग पहचान बन सके. अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष राजन क्लेमेंट साह ने कहा कि जब कार्यकर्ताओं को सवाल पूछने को कहा गया तो अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी से कहा गया कि देश में अल्पसंख्यक वर्ग में मुस्लिम के अलावा क्रिश्चियन, सिख, जैन और पारसी समाज के लोग भी आते हैं.आप अल्पसंख्यकों के राष्ट्रीय हैं.कई प्रदेशों में केवल मुस्लिम समुदाय के सदस्यों से ही मोर्चा बना दिया गया है.अन्य समुदाय के लोगों के भी कल्याण और विकास करवाने पर जोर देना वक्त की मांग है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब Jamal Siddiqui साहब जी के साथ राष्ट्रीय महामंत्री जनाब अब्दुल रहमान साहब प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जनाब Tufail Khan Qadri साहब और अन्य पदाधिकारी गण साथ में हाई कोर्ट मजार शरीफ में पटना में चादर पोशी के लिए आये और पूरी जिंदगी मजार शरीफ की खिदमत में लगे रहे ,शहीद,मो असगर अलीउर्फ मुन्ने मिया की भी हाजरी हुए ओर दुवा हुई.

कोई टिप्पणी नहीं: