पटना : बिहार पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद बिहार में शराब तस्करी कर रहे हैं हरियाणा के ठेकेदार अजित खलीला को गिरफ्तार कर लिया गया है।अजित खलीला को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया और इसके बाद इसको हवाई जहाज के माध्यम से पटना लाया गया। जानकारी हो कि अजित खलीला हरियाणा का बहुत ही बड़ा ठेकेदार है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसको सरकार द्वारा दो बॉडीगार्ड प्राप्त था। इसका घर पानीपत के खलीला गांव में है। इसे हरियाणा सरकार से शराब के कारोबार के लिए लेवल-1 का लाइसेंस मिला हुआ है। सिर्फ पानीपत में इसकी शराब की 8 बड़ी दुकानें हैं। यह बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाबजूद हर महीने 20 ट्रक शराब बिहार में सप्लाई करता था। एक ट्रक शराब की कीमत उसके मुताबिक 16 लाख करोड़ रुपए के करीब होती है। इसके अनुसार यह साल भर में 38 करोड़ से अधिक रुपए का शराब बिहार में सप्लाई करता था। इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस विभाग ने बताया कि अजीत खलीला का राज एक ट्रक ड्राइवर ने खोला।गोपालगंज जिले के कुचायकोट में कुछ महीने पहले मद्य निषेध और लोकल पुलिस की टीम ने छापेमारी कर हरियाणा से आई एक ट्रक शराब जब्त की थी। इस दौरान पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों ने पूछताछ में हरियाणा के ही रहने वाले लेवल-2 के शराब ठेकेदार उपेंद्र उर्फ भूपी और अजित खलीला का नाम लिया था।
गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

बिहार : शराब तस्करी को ले हरियाणा का ठेकेदार अजित खलीला गिरफ्तार
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें