बिहार : पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुल्क निर्धारित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 फ़रवरी 2021

बिहार : पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुल्क निर्धारित

bihar-panchayat-election
पटना : बिहार में आगामी कुछ महीनों में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के लिए नामांकन शुल्क का निर्धारण कर दिया गया है। इसके तहत सबसे अधिक नामांकन शुल्क मुखिया और कचहरी सरपंच पद के बालों को देना होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से सूचना के मुताबिक ग्राम कचहरी पंच पंचायत सदस्य प्रत्याशी का नामांकन शुल्क 250 रुपए रखा गया है। महिला प्रत्याशी, एससी, एसटी व पिछड़े वर्ग के प्रत्याशियों का नामांकन शुल्क ₹125 रखा गया है। वहीं मुखिया व सरपंच प्रत्याशियों के लिए नामांकन शुल्क ₹1000 रखा गया है। इसमें भी इसमें भी महिला प्रत्याशी,एससी, एसटी व पिछड़े वर्ग के प्रत्याशियों के नामांकन शुल्क पर 50 प्रतिशत का छूट प्रदान किया गया। वहीं नामांकन पत्रों की जांच एक या दो तिथि को की जा सकती है। नाम वापसी की तिथि भी 2 दिनों की हो सकती है।नामांकन का समय सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक निर्धारित किया जा सकता है। वहीं मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा।जबकि मतगणना सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगा। साथ ही पंचायत चुनाव में सभी पदों के लिए निर्वाचित पदाधिकारी, सहायक निर्वाचित पदाधिकारी को नियुक्ति की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: