कृषि कानूनों को वापस लेकर नए कानून लायें सरकार : आनंद शर्मा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

कृषि कानूनों को वापस लेकर नए कानून लायें सरकार : आनंद शर्मा

bring-new-farmer-bill-anand-sharma
नयी दिल्ली 05 फरवरी, राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को हाल के तीनों कृषि कानूनों काे वापस लेना चाहिए और इनके स्थान में संसद के अगले सत्र में नये कानून पेश करने चाहिए। कांग्रेस उन तीनों कानूनों का समर्थन करेगी। श्री शर्मा ने सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण की धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि सरकार को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और जनमत का सम्मान करना चाहिए। सरकार को एक समिति का गठन कर किसानों से बात करनी चाहिए और तीनों कृ़षि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को संसद के अगले सत्र में नए कानून लाने चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन नए कानूनों का समर्थन करेगी। श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट से देश सामूहिक प्रयासों और एकजुटता से उभरा है। राज्य सरकारों और आम जनता ने सरकार का पूरा सहयोग किया है। लेकिन सरकार के कुछ निर्णयों ने काेरोना महामारी के इस संकट में भी किसानों को सडक पर उतरकर संघर्ष करने के लिए मजबूर किया है। सरकार को इस पर सोच विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी कार्य प्रणाली पर भी सोचना चाहिए। कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन के कारण लाखों प्रवासी मजदूरों ने हजारों किलोमीटर का सफर पैदल तय कर डाला। लोगों ने सरकार के निर्णय के कारण के परेशानियां उठायी और कई की मौत हो गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: