बिहार : मानव शरीर नश्वर है, जिसे एक दिन मिट्टी में मिल जाना है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

बिहार : मानव शरीर नश्वर है, जिसे एक दिन मिट्टी में मिल जाना है

  • ईसाई समाज के 40 दिवसीय उपवास और परहेज शुरू, और श्रद्धालु उपवास और परहेज करने लगे
  • कुर्जी यूथ ने चाय और बिस्कुट खिलाकर उपवास और परहेज तोड़वाया

christian-festival
पटना. ईसाई समाज के 40 दिवसीय उपवास और परहेज 17 फरवरी राख बुधवार से शुरू हो गया.यह उपवास 02 अप्रैल को गुड फ्राइडे तक चलेंगा. आज पहले दिन सभी लोग खजूर की डालियों की पवित्र राख माथे पर अंकित कर उपवास शुरू किये.पुरोहित ने श्रद्धालुओं के माथे पर पवित्र राख लगाकर कहा कि हे! मनुष्य तुम मिट्टी हो और मिट्टी में मिल जाओंगे.  अर्थात मानव शरीर नश्वर है, जिसे एक दिन मिट्टी में मिल जाना है. ईसाई समाज के लोग इन दिनों दु:ख भोग के रूप में मनाते हुए प्रभु यीशु के क्रूस पर दिए गए बलिदान को याद कर प्रार्थना और उपवास और परहेज रखकर सेवा कार्यों में लीन रहते हैं.आज प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में सुबह 06:30 बजे मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया.उसके बाद पुरोहित ने पवित्र राख माथे पर लगाया.इसके बाद श्रद्धालु उपवास और परहेज करने लगे.बच्चे परहेज करते हैं. बताया गया कि शाम 3:30 बजे पहला क्रूस रास्ता यानी चौदह मुकाम हुआ.फिर शाम 4:30 बजे दूसरा क्रूस रास्ता हुआ.दूसरे क्रूस रास्ता के तुरंत बाद मिस्सा बलिदान चढ़ाया गया और माथे पर पवित्र राख लगाया गया.इस चालीसा काल में अपने और दूसरों के पापों की क्षमा के लिए ईश्वर से दया की याचना की जाती है. राख बुध उपवास और परहेज का दिन है.कुर्जी यूथ ने चाय और बिस्कुट खिलाकर उपवास और परहेज तोड़वाया. बुधवार से 40 दिन के उपवास और परहेज का समय प्रारंभ होगा. इस उपवास का धर्म में बहुत महत्व है. इन विशेष दिनों में समाज का हर व्यक्ति एक समय भोजन करके सात्विक आचरण करता है. इस दौरान शुक्रवार की शाम सभी चर्च में क्रूस का रास्ता के साथ विशेष प्रार्थना सभाएं होंगी. दु:ख भोग के इन दिनों में समुदाय के लोग परोपकार व सेवा कार्य करेंगे.इस दौरान सभी को पीड़ित मानवता की सेवा के लिए प्रेरित किया जाता है. प्रभु यीशु ने हमें त्याग और सेवा का संदेश दिया है.


तुम्हारे लिए


पुनः उत्थान के लिए

फ़िर एक बार मैंने

पिता पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम पर नश्वरता के प्रतीक

इस राख को अपने मस्तक पर लगाते हुए स्वीकारा है कि मैं

मिट्टी का हूँ और मिट्टी में मिल कर  पुनः उत्थान के दिन

जीवंत हो जाऊँगा 

अपनी आत्मा तुम्हें सौंपता हूँ और तुम्हारे साथ अमर्त्य होने के लिए  सत्य मार्ग और जीवन  के अर्थ तत्व को आलिंगित करता हूँ 

स्वीकारता  हूँ तुम्हारे संस्कारों को अपनी आत्मा में और

मृत्यु जयी परमात्मा के

शाश्वत स्वरूप पर स्वयं को  अनुरूप बना सदा सर्वदा के लिए समर्पित करता हूँ । 


सुषमा जॉन ।

फेयर फील्ड कॉलोनी,दीघा, पटना.


इन चालीस दिनों के बुधवार और शुक्रवार को  अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के द्वारा आज (17 फरवरी 2021) से प्रभु यीशु के दुखभोग (प्रभु यीशु को प्राणदंड के लिए पकड़वाये जाने से लेकर सूली पर चढ़ाए जाने तक )की कष्टमय यात्रा एवं घटना से सम्बन्धित 'मुसीबत' नामक भजन,भक्तिमय गीत तथा प्रार्थना का भक्तिमय कार्यक्रम किया जाएगा.आज यह कार्यक्रम रिचर्ड अब्राहम के निवास स्थान,चश्मा सेंटर गली,कुर्जी में शाम 06.30 बजे से किया गया.एस.के. लॉरेंस ने कहा कि कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए तथा सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए आप सभी आमंत्रित हैं. इसके पूर्व मंगलवार को ईसाई समुदाय गोस्त-भूजा दिवस के रूप में मनाया .इस अवसर पर अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय लजीज भोजन किये. इसके बाद आज बुधवार से प्रभु येसु ख्रीस्त का दुखभोग चालीसा शुरू हो जाता है.इन 40 दिनों के दरम्यान लजीज भोजन नहीं करते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: