बिहार : देर से आने पर गार्ड ने रोका तो सेंटर पर की रोड़ेबाजी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

बिहार : देर से आने पर गार्ड ने रोका तो सेंटर पर की रोड़ेबाजी

delay-student-attack-exam-center-gaya
आरा : मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन आरा के एक मॉडल सेंटर पर चिट बनाने के चक्कर में करीब 75 छात्र लेट हो गए। गेट पर गार्ड ने जब एंट्री नहीं दी तो अभिभावकों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। हजारों की संख्या में पहुंचे अभिभावक छात्रों को अंदर नहीं जाने देने से उग्र हो गए और गार्ड को ईंट-पत्थरों से मारकर घायल कर दिया। अभिभावकों का हंगामा आधे घंटे तक चला। उन्होंने परीक्षार्थियों को जबरन हॉल में प्रवेश करवाया। मॉडल सेंटर हर प्रसाद दास जैन स्कूल में चिट बनाने के चक्कर में छात्रों को समय का ध्यान नहीं रहा और वे गेट पर आधा घंटा लेट पहुंचे। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने का अंतिम समय 9:20 मिनट ही था और छात्र 9:50 पर पहुंचे। इसलिए गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इस बात पर छात्रों के अभिभावक जमकर हंगामा मचाने लगे और गार्ड पर चप्पल-जूते फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद भी जब गार्ड ने छात्रों को अंदर जाने नहीं दिया तो अभिभावकों ने ईंट से गार्ड को घायल कर दिया और छात्रों को अंदर घुसा दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंची और मामले को शांत कराने लगी। सुरक्षाकर्मी चंद्रमा चौधरी ने बताया कि चिट-पुर्जा बनाने के चक्कर में परीक्षार्थी लेट हो गए थे। प्रवेश नहीं दिए जाने के कारण उनके अभिभावक जबरन उन्हें गेट के अंदर प्रवेश करा रहे थे। जब हमलोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो परीक्षार्थियों के अभिभावकों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद अचानक ईंट-पत्थर और चप्पल फेंक कर घायल कर दिया। घटना के बारे में अभिभावकों ने बताया गया कि 9:20 में ही सुरक्षाकर्मियों ने मुख्य गेट को बंद कर दिया और बाहर में सैकड़ों छात्र अंदर प्रवेश करने से वंचित रह गए। इसके बाद अभिभावकों ने हंगमा मचाना शुरू कर दिया। देखते देखते बात मारपीट तक पहुंच गई। घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस मामले को लेकर सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि 9:30 के बाद ही गेट बंद किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: