मधुबनी : ललित बाबू को भारत रत्न देने की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

मधुबनी : ललित बाबू को भारत रत्न देने की मांग

demand-bharat-ratan-for-lalit-narayan-mishr
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक 2 फ़रवरी को जिला कांग्रेस कार्यलय,ललित भवन, मधुबनी के सभागार में मिथिला का गौरव स्व ललित नारायण मिश्रा का 99 वीं जयंती समारोह जिला अध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा के अध्यक्षता में मनाई गई। सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि कर श्रदांजलि दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा ने कहा कि स्व ललित नारायण मिश्रा मिथिला के गौरव थे,देश की आजादी की लड़ाई में उन्होंने बढ़ चढ़कर भाग लिए,आजादी के बाद देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की सरकार के संसदीय सचिव बने, केन्द्रीय सरकार के कई विभागों के मंत्री हुए,देश के रेलमंत्री के रूप में उन्होंने बिहार सहित कई पिछड़े हुए राज्यों को रेलवे से जोड़ने का काम किए, बिहार के विकास के लिए कई जनकल्याणकारी योजना बनाई,किसानों के लिए पश्चिमी कोशी नहर के साथ साथ मिथिलांचल के विकास के लिए,मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा मेडिकल कॉलेज की स्थापना करबाए, मिथिला चित्र कला को विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित किए, मातृभाषा मैथिली को साहित्य अकादमी में स्थान दिलाए, मिथिला एवम मैथिली के विकास के लिए कई योजनाओं को साकार रूप दिए, वे महान पुरुष थे,वे सच्चे रूप में विकास के नायक थे। झा ने मांग की कि ललित बाबू को भारतरत्न अविलम्भ मिले,  जयंती के अवसर पर आज राज्य सहित देश स्तर पर लोग उन्हें याद कर रहे है। कार्यक्रम में ज्योतिरामन झा,बाबा, मनोज मिश्रा,ऋषिदेव सिंह,अधिवक्ता संजय कुमार मिश्र,प्रफुल्ल चन्द्र झा,मो आकिल अंजुम,मो साबिर अहमद,मुकेश कुमार झा,पप्पू, मो जफरुल हक,मायानंद झा,अशोक पोद्दार, अनिल चन्द्र झा,राम बाबू यादव,अशोक प्रसाद,प्रो विष्णु कांत मिश्र,प्रो इश्तिहाक अहमद,मिथुन मंडल,आलोक झा,मो अब्दुल कुद्दुस,धनेश्वर ठाकुर,रमेश पासवान, अनीसुर्रहमान, फ़ैज़ी आर्यन आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं: