दरभंगा। इस जिले की प्रभारी जिलाधिकारी श्री तनय सुल्तानिया ने द्वारा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, दरभंगा का चलंत चापाकल मरम्मती दल को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पीएचईडी द्वारा, नगर निगम या ग्रामीण इलाके में चापाकल स्थापित किए गए हैं, उनके रख-रखाव एवं मरम्मती के लिए एक चलंत मरम्मति दल जिसमें प्लंबर, टेक्नीशियन आवश्यकता अनुसार भेजे जाएंगे इसके लिए हेल्प लाईन नंबर भी उपलब्ध कराया गया है जो 06272-220256 है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है। इस हेल्प नंबर पर जैसे ही कॉल आएगा, तो कनीय अभियंता एवं अन्य अभियंता, पदाधिकारी एवं टेक्नीशियन और कर्मी इसी चलंत मरम्मती दल के साथ जाएंगे और वहीं पर उसका समाधान करेंगे। इससे लोगों को बहुत फायदा होगा। जिस तरह से हमें बार-बार सुदूर ग्रामीण इलाकों से कई तरह की शिकायतें आती है कि चापाकल की मरम्मती की आवश्यकता है, लेकिन उनको सुविधा नहीं मिल पाती है। इस तरह विभागीय स्तर से इस तरह की पहल होने से लोगों को बहुत सहूलियत होगी। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल दरभंगा, सहायक अभियंता श्री विवेक कुमार, कनीय अभियंता श्री अवधेश कुमार सिंह, श्री कृष्ण कुमार, निरंजन कुमार एवं संबंधित अभियंता गण उपस्थित थेl
रविवार, 28 फ़रवरी 2021

दरभंगा : चलंत चापाकल मरम्मत्ति दल को डीएम ने किया रवाना
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें