अक्षर और अश्विन ने इंग्लैंड को 112 रन पर किया ढेर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

अक्षर और अश्विन ने इंग्लैंड को 112 रन पर किया ढेर

  • भारत ने मैच पर कसा शिकंजा

england-all-out-on-112
अहमदाबाद, 24 फरवरी, भारतीय स्पिन गेंदबाजों अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त के मकसद के साथ तीसरे पिंक बॉल टेस्ट में उतरे इंग्लैंड को पहली पारी में 112 रन पर ढेर कर दिया। भारत ने इसके जवाब में ओपनर राेहित शर्मा नाबाद (57) के शानदार अर्धशतक से  33 ओवर में तीन विकेट पर 99 रन बना लिए हैं और वह इंग्लैंड के 112 के स्कोर  से 13 रन पीछे है। भारत के पास अब इस मैच में बढ़त बनाने और मैच पर  अपना शिकंजा कसने का शानदार मौका है। भारत की पहली पारी में शुभमण गिल 11,  चेतेश्वर पुजारा शून्य और कप्तान विराट कोहली 27 रन बना कर आउट हुए। विराट  का विकेट दिन के आखिरी ओवरों में गिरा। रोहित शर्मा ने बड़ी सूझ-बूझ के साथ  बल्लेबाजी करते हुए 82 गेंदें खेल कर 57 रन बनाए और पारी में नौ चौके  लगाए। अक्षर और अश्विन ने मैच के पहले दिन के पहले सत्र में ही इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। लेफ्टस्पिन गेंदबाज अक्षर ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए, जबकि ऑफ स्पिन गेंदबाज अश्विन ने तीन विकेट चटकाए। एक विकेट तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के खाते में गया, जिनका यह 100वां टेस्ट है। इंग्लैंड की पारी में सलामी बल्लेबाज जैक क्राली ने सबसे अधिक 53 रन बनाए। कप्तान जो रुट भी मात्र 17 रन बना कर पवेलियन लौट गए। अपने दूसरे ही टेस्ट में अक्षर ने दूसरी बार पांच विकेट लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। वहीं अश्विन तीन विकेट लेने के साथ ही अपने 400 टेस्ट विकेट पूरी करने के और करीब आ गए हैं। अश्विन अब तक 397 टेस्ट विकेट ले चुके हैं। अक्षर और अश्विन के इस बेहतरीन प्रदर्शन ने पिंक बॉल टेस्ट में स्पिन गेंदबाजी को लेकर लगाई जा रही उन सभी अटकलों को भी दूर किया, जिसमें पिंक बॉल टेस्ट में तेज गेंदबाजी को स्पिन गेंदबाजी से अधिक प्रभावी बताया जा रहा था। इंग्लैंड को 112 रन पर ऑलआउट करने के बाद रनों की बढ़त बनाने के लिए मैदान पर उतरे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन ने अच्छी शुरुआत की। दोनों की साझेदारी अर्धशतक की ओर बढ़ ही रही थी कि 33 रन पर शुभमन गिल के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद पर शुभमण जैक क्राली को कैच थमा बैठे। इसके तुरंत बाद एक रन भारत का दूसर विकेट गिर गया। क्रीज पर उतरे भारतीय टीम की रीढ चेतेश्वर पुजारा लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच का शिकार हो गए। लीच ने पुजारा को पगबाधा कर शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने कमान संभाली। विराट पिच पर अपने पांव जमा ही रहे थे कि लीच ने उन्हें 27 रन पर बोल्ड कर दिया। इस तरह 93 के स्कोर पर पहले दिन भारत का तीसरा और अंतिम विकेट गिरा। फिलहाल रोहित शर्मा और उप कप्तान अजिंक्या रहाणे क्रीज पर जमे हुए हैं। रोहित 57 और रहाणे एक के स्कोर पर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने 10 ओवर में 27 देकर दो और जोफ्रा आर्चर ने पांच ओवर में एक विकेट लिया है। अनुभवी तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को अभी एक भी विकेट नहीं मिला है। दोनों ने क्रमश: नौ और छह ओवर किए हैं। एंडरसन ने कसी और किफायती गेंदबाजी करते हुए नौ में से छह ओवर मेडन डाले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: