बिहार : एकमात्र लोजपा MLC भाजपा में शामिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

बिहार : एकमात्र लोजपा MLC भाजपा में शामिल

ljp-mlc-joins-bjp
पटना : बिहार की राजनीति में एनडीए से अलग होकर अपनी राजनीती करने वाली पार्टी लोजपा को लागातार झटका लग रही है। विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद लोजपा तेजी से टूट को ओर बढ़ रही है। लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह की पत्नी ने भले ही कहा हो कि मेरे और मेरे पति सूरजभान सिंह के जिंदा रहते लोजपा का कोई भी नेता इधर-उधर नहीं होगा। न ही पार्टी का कुछ नुकसान होगा। लेकिन, उनके दावे के उलट लोजपा में लगातार बड़ी टूट देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में अब लोजपा की एकमात्र विधान पार्षद को बीजेपी ने तोड़कर अपने पाले में मिला लिया है। दरअसल, भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने लोजपा की एमएलसी नूतन सिंह को भाजपा की सदस्यता दिलवाई। मालूम हो कि नूतन सिंह के पति वर्तमान में बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री हैं। नीरज कुमार सिंह बीजेपी के विधायक हैं। जानकारी हो कि इससे पहले पूर्व प्रदेश महासचिव केशव सिंह, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पारस नाथ गुप्ता, पूर्व महासचिव रामनाथ रमण, पूर्व महासचिव दीनानाथ कांति, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लेबरसेल के कौशल सिंह कुशवाहा के अलावा पार्टी के 200 कार्यकर्ताओं ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की उपस्थिति में जदयू में शामिल हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: