बिहार : पैक्स का चुनाव 15 फरवरी को ही मतदान संपन्न कराना है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

बिहार : पैक्स का चुनाव 15 फरवरी को ही मतदान संपन्न कराना है

pacs-election-samastipur
समस्तीपुर। जिला प्रशासन समस्तीपुर के द्वारा पैक्स चुनाव 2021 के लिए आयोजित पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान दल पदाधिकारी  प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का दो पाली में मतदान प्रशिक्षण मुख्य मास्टर प्रशिक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर  पर मतदान पूर्व, मतदान के दौरान एवं मतदान के पश्चात की क्रियाओं को विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही विभिन्न प्रपत्रों के संधारण से संबंधित जानकारी दी गई। इसके तहत खुला लिफाफा,स्टेचूट्री पैकेट,नन स्टैचुटरी पैकेट, तृतीय पैकेट बनाने की विधि बताई गई।  इन सभी सामग्री के साथ सील बंद मतपेटीका को गश्ती दल सह मटपेटिका संग्रहण दंडाधिकारी के साथ वज्रगृह में जमा करने की विधि को बताया गया।मौके पर  जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव ,अनुपम कुमार सिन्हा ,तनवीर आलम आदि ने सहयोग किया।  सभी कार्मिकों ने मास्टर ट्रेनर के निर्देशन में मतपेटिका को खोलने एवं बंद करने एवं सीलिंग प्रक्रिया संपन्न करने की विधि से हैंड्स ऑन ट्रेनिंग कर अवगत हुए।इस अवसर पर कार्मिक कोषांग के द्वारा कार्मिकों को द्वितीय नियुक्ति पत्र हस्तगत कराया गया । सभी कार्मिक अपने संबंधित प्रखंड में जाकर 13 तारीख को योगदान करेंगे एवं सामग्री प्राप्त कर मतदान केंद्र के लिए प्रस्थान करेंगे ,जहां 15 तारीख को मतदान संपन्न कराना है।




मिथिला समाचार,  samachar mithila, samachar mithila, mithila news

कोई टिप्पणी नहीं: