बिहार : कोरोना के कारण 24,24,614 लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बना ही नहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

बिहार : कोरोना के कारण 24,24,614 लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बना ही नहीं

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड निर्माण के लिए आयुष्मान पखवाड़ा 17 फरवरी से 03 मार्च तक गोल्डन कार्ड निर्माण के लिए आयुष्मान पखवाड़ा में पंचायत स्तर पर लगेगा शिविर शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियोंं को गोल्डन कार्ड निर्माण करने की योजना.....

golden-card-samastipur
समस्तीपुर। जिला पदाधिकारी समस्तीपुर के निर्देशानुसार सिविल सर्जन (श्री सत्येंद्र कुमार गुप्ता) की अध्यक्षता में प्रस्तावित *आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना* अंतर्गत लाभार्थियों के *गोल्डन कार्ड (e-card)* निर्गत करने के लिए *"आयुष्मान पखवाड़ा"* से संबंधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक(DHS), जिला कार्यक्रम प्रबंधक(DHS) समस्तीपुर, सचिव कुशल युवा केंद्र (छतनेश्वर) वारिसनगर को पखवाड़ा के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त समस्तीपुर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, समस्तीपुर, अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर, अपर समाहर्ता सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद समस्तीपुर, शैलेंद्र कुमार (सचिव) कुशल युवा कार्यक्रम ने भी इस *"आयुष्मान पखवाड़ा"* के सुगम एवं सफल बनाने के लिए आवश्यक विचार-विमर्श वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया। उप विकास आयुक्त समस्तीपुर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने दिनांक 17.02.2021 से  03.03.2021 तक लगातार होने वाले *"आयुष्मान पखवाड़ा"* को *आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना* को महत्वपूर्ण एवं महत्वकांक्षी योजना बताया है। जिला अंतर्गत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सफल बनाएं एवं कार्य योजना तैयार कर दिनांक 12.02.2021 को जिला कार्यालय को सौंपने के लिए आदेशित किया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुविधानुसार अपने स्तर से पखवाड़ा स्थल का चयन करना सुनिश्चित करेंगे।अभी तक जिले में पात्र लाभार्थियों की संख्या- 26,94,227 है। जिसमें अभी तक 2,69,613 गोल्डेन कार्ड बन चुका है। शेष 24,24,614 लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया जाना है।

कोई टिप्पणी नहीं: