बिहार : जनसंख्या वृद्धि से उत्पन्न होती है समस्या, कानून से नियंत्रण नहीं : RCP - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

बिहार : जनसंख्या वृद्धि से उत्पन्न होती है समस्या, कानून से नियंत्रण नहीं : RCP

population-creates-problame-rcp
पटना : देश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर छिड़ी बहस में जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरसीपी ने बड़ी बात कही है। आरसीपी ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि होने से समस्या तो उत्पन्न होती है लेकिन कानून बनाने से इसका नियंत्रण नहीं हो पाएगा। दरअसल, विश्वकर्मा महोत्सव के मौके पर कारपेंटर समुदाय से जुड़े लोगों को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जदयू की सदस्यता दिला रहे थे। इसी दौरान उनसे जब जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि एक ऐसी समस्या है, जिसके बारे में सभी लोगों को सोचना होगा। उन्होनें कहा कि लोगों को यह समझना होगा कि धरती की क्षमता कितनी है और इसमें कितने लोग रह सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कानून बनाने से इस समस्या का निदान नहीं हो सकता बल्कि हम सब का यह दायित्व बनता है कि आवादी इतनी न कर हो जाये कि पृत्वी कराहने लगे।इसको समाजिक,स्वास्थ्य नजरिये से देखना होगा। हर व्यक्ति को खुद से देखना होगा कि वे कितने बच्चे रखे । यह समस्या गम्भीर है। सबका सहयोग से ही इसका निदान हो सकता है। वहीं आरसीपी सिंह ने नए साथियों को पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि विश्वकर्मा समुदाय के हाथ मे जो हुनर है उससे समाज बनता था। लकड़ी से हर घर मे शोभा और सुरक्षा मिलती है।विश्वकर्मा समुदाय सृजन का परिचायक है। वहीं उन्होंने कहा कि इंजीनियर भी निर्माण करते है इस कारण बिहार सरकार द्वारा हर जिलो में पॉलीटेक्निक,आईटीआई खोले जा रहें है। जो भी बच्चे प्रशिक्षण लेंगे उन्हे रोजगार मिलेगा। जिसके हाथ मे हुनर है वे कभी भूखे नहीं मरेंगे। हमारी सरकार इन हुनरमंद को 5 लाख रुपये का ऋण दे रही है। जिसमे 50 फीसदी अनुदान भी दे रहें। हम सीएम नीतीश कुमार आपके साथ खड़े हैं। मालूम हो कि इससे पहले जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भाजपा के विधायक ने 2 दिन पहले कहा था कि देश में बढ़ती जनसंख्या को लेकर एक समुदाय विशेषकर अधिक जिम्मेदार है। उस धर्म के लोग शिक्षित हो या अशिक्षित लगभग सभी एक से अधिक बच्चे पैदा करते हैं। इसके बाद बिहार कि सियासत गरमा गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: