मुंबई, 02 फरवरी, आम बजट में घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए की गई घोषणाओं से खासे उत्साहित निवेशकों की जबरदस्त लिवाली से आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी उछाल जारी रहा। मुंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2.46 प्रतिशत यानी 1197.11 अंक चढ़कर 49797.72 अंक वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की निफ्टी भी 2.57 प्रतिशत यानी 366.65 अंक की उछाल के साथ 14647.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत निवेशकों के उत्साह के साथ हुई और सेंसेक्स 592.65 अंक की तेजी के साथ 49193.26 अंक पर खुला और 50154.48 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। दोपहर बाद हालांकि मुनाफावसूली के कारण यह एक बार शुरुआती कारोबार के 49193.26 अंक के स्तर पर भी आया, लेकिन लगातार जारी लिवाली की बदौलत अंत में यह पिछले दिवस के 48600.61 अंक के मुकाबले 2.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49797.72 अंक पर पहुंच गया।
मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

बजट से निवेशकों में जबरदस्त उत्साह, उछाल जारी
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें