सेंसेक्स में बीते सप्ताह 812.67 अंक का उछाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 फ़रवरी 2021

सेंसेक्स में बीते सप्ताह 812.67 अंक का उछाल

sensex-jumps-812.67-last-week
मुंबई 14 फरवरी, वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त और गिरावट का मिला-जुला स्वरूप देखने को मिला लेकिन अंत में बीएसई सेंसेक्स इस दौरान 1.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 812.67 अंक बढ़कर 51,544.33 अंक के स्तर तक पहुंच गया। कोरोना महामारी जैसे वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण आर्थिक सुधार की संभावनाएं रुक गई थीं और निवेशकों का उत्साह भी घट गया था लेकिन कोरोना का वैक्सीन आने से निवेशकों में उत्साह बढ़ा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एनएसई सूचकांक में भी बीते सप्ताह वृद्धि देखी गयी। एनएसई इस दौरान 1.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 239.05 अंक उछलकर 15,163.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया। वहीं बीएसई के मिडकैप में बीते सप्ताह 2.56 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी और वह 497.86 अंक की बढ़त के साथ 19,911.03 अंक तक पहुंचा जबकि स्मालकैप में 2.75 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी और वह 525.99 अंक चढ़कर 19,622.05 अंक पर बंद हुआ। बीते सप्ताह सोमवार आठ फरवरी को सेंसेक्स में 617.14 अंक का उछाल आया और वह 51,348.77 अंक तक पहुंच गया। बजट के बाद निवेशकों में आए उत्साह के बल पर निफ्टी का एनएसई सूचकांक भी 191.55 अंक की बढ़त के साथ 15,115.80 अंक पर आ गया। इसके बाद मंगलवार नौ फरवरी को सेंसेक्स में 19.69 अंक की गिरावट दर्ज की गयी और वह 51,329.08 अंक तक गिरा जबकि निफ्टी में 6.50 अंक की कमी दर्ज की गयी और वह 15,109.30 अंक के स्तर तक पहुंचा। 10 फरवरी बुधवार को सेंसेक्स में 19.69 अंक की गिरावट के साथ वह 51,309.39 पर आ गया जबकि निफ्टी के सूचकांक में 2.80 अंक की कमी हुई और वह 15,106.50 अंक पर बंद हुआ। गुरुवार 11 फरवरी को सेंसेक्स में एक बार फिर तेजी रही और वह 222.13 अंक के उछाल के साथ 51,531.52 अंक के स्तर तक पहुंच गया जबकि निफ्टी का सूचकांक 66.80 अंक की वृद्धि के साथ 15,173.30 अंंक पर आ गया। शुक्रवार 12 फरवरी को सेंसेक्स में 12.78 अंक की बढ़त दर्ज की गयी और बीएसई का सूचकांक 51,544.30 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी का एनएसई सूचकांक 10.00 अंक की गिरावट के साथ 15,163.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: