मुंबई 08 फरवरी, आम बजट में इंफ्रास्ट्रकचर में निवेश और नीतिगत सुधारों पर जोर दिए जाने के साथ ही रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख नीतिगत दरों को निचले स्तर पर बनाए रखने के बल पर बैंकिंग, धातु , ऑटो आदि समूहों में हुई भारी लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार सोमवार को नये रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंचने में सफल रहा। सत्र के दाैरान बीएसई का सेंसेक्स 51523.38 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 15,159.90 अंक के नए रिकाॅर्ड स्तर तक पहुंचने में सफल रहा। सत्र के अंत में सेंसेक्स 617.14 अंक उछलकर 51,348.77 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 191.55 अंक बढ़कर 15,115.80 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.50 प्रतिशत बढ़कर 19705.30 अंक पर और स्मॉलकैप 1.53 प्रतिशत बढ़कर 19388.71 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 3227 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें 1721 कंपनियां हरे निशान में रहीं जबकि 1313 कंपनियां लाल निशान पर बंद हुईं वहीं 193 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सोमवार, 8 फ़रवरी 2021
सेंसेक्स और निफ्टी बना रहा रिकाॅर्ड, सेंसेक्स 51000 पार
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें