झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 मार्च 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 मार्च

नगर को मिली 1 करोड़ 17 लाख  की सौगात, भाजपा विकास के द्वार खोलने वाली सरकार  सांसद डामोर


jhabua news
पवन नाहर थांदला। नगर को सुरक्षित करने  , आवारा मवेशियों से मुक्ति दिलाने व विभिन्न रोड़ का डामरीकरण के भूमि पूजन हेतु आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर ने आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार विकास के द्वार खोलने वाली सरकार है वहीं कांग्रेस की सरकार लूट व कालाबाजारी की सरकार है , कांग्रेस के 15 माह और उसके बाद बनी भाजपा की शिवराज सरकार के 10 माह जिस में भी कोरोनावायरस महामारी के बीच क्षेत्र के विकास में कोई भी कसर भाजपा सरकार ने नहीं छोड़ी। यही परिणाम है कि थांदला  नगर में प्रतिमाह आकर भूमि पूजन व अन्य विकास के कार्यों में लगातार सम्मिलित हो रहा हूं। नगर को बदमाशों से बचाने हेतु वह पूरी नगर को सुरक्षित करने हेतु लगातार सीसीटीवी की मांग की जा रही थी जिसे आज नगर परिषद के ऊर्जावान अध्यक्ष बंटी डामोर द्वारा एवं उनकी परिषद द्वारा पूर्ण किया जा रहा है साथ ही नगर को आवारा मवेशियों से मुक्त कराने हेतु वाहन भी  आ चुका है वह साथ ही 1 करोड़ से अधिक के रोड के डामरीकरण का भी शुभारंभ आज ही से हो रहा है जिसका पूरा श्रेय नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर एवं उनकी पूरी परिषद को जाता है।  कार्यक्रम में सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक 3 के रोड के डामरीकरण हेतु भूमि पूजन किया गया। अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, पार्षद व मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि दिलीप कटारा, गणराज आचार्य, पार्षद पीटर बवेरिया, गजेंद्र चैहान ,रोहित बैरागी ,आनंद चैहान, लक्ष्मण राठौड़ ,लीला मीकू भाबर, कादर शेख , मोहन भाई महते, तुलसी राम मेहते, महेश नगर, अमित शाह , अरविंद रूनवाल, पारस तलेरा, खवासा मंडल अध्यक्ष तोलसिंह, काकनवानी मंडल अध्यक्ष कमलेश डामोर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजेंद्र भगत, मोहन मानपुर सरपंच  बालू चरपोटा सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। 


’विकास की लगेगी झड़ी’

अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने कहा कि 7.99लाख की लागत के 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चिन्हित किए गए प्रमुख प्रमुख स्थानों पर लगाए जाएंगे, यह नगर की पहली आवश्यकता अनुसार जगह पर लगाए जाएंगे इसके पश्चात अन्य जगहों पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाने का परिषद में प्रस्ताव रखा जाएगा, साथ ही नगर को आवारा मवेशियों से मुक्त करने हेतु 4.96लाख की लागत का आवारा मवेशियों को पकड़ने हेतु वाहन भी अब नगर में सेवाएं देगा। वार्ड क्रमांक 3,2 व वार्डों में 104.25 लाख की लागत के डामरीकरण के कार्य का भी सांसद महोदय के भूमि पूजन के तुरंत पश्चात प्रारूप कर दिया गया है जिसे भी शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कर नगर के अन्य वार्डों की ओर भी रुख किया जाएगा। अवसर पर नगर परिषद सीएमओ अशोक चैहान, लेखापाल शीतल जैन, इंजीनियर पप्पू बारिया, स्वच्छता प्रभारी गौरव सिंह राठौर, यश दीप अरोड़ा ,निलेश नागर, प्रेम सिंह चारेल, धार्मिक आचार्य भी उपस्थित रहे। भूमि पूजन कार्यक्रम पंडित कैलाश आचार्य द्वारा संपन्न करवाया गया। आभार नगर मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय द्वारा माना गया।


मुनीश्री विधान विजयजी मसा के परिजन का विभिन्न संस्थाओ ने किया सम्मान, दो घंटे तक चला बहुमान कार्यक्रम

  • मेहता परिवार के सदस्यों ने श्री संघ का आभार व्यक्त किया

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय श्री ऋषभ देव बावन जीनालय मे हाल ही मे दीक्षित मुनि श्री विधान विजय जी म सा के सांसरिक परिजन दादा धर्मचंद मेहता ,पिता संजय मेहता , माता कविता मेहता , भाई संस्कार मेहता , सूधर्म मेहता , पंकज मेहता , डा ज्ञानचंद मेहता आदि का बहुमान किया गया। उल्लेख हे की 24 फरवरी को झाबुआ के शाश्वत मेहता ने पूज्य जयानंद सुरीश्वरजी म सा की पावन नीश्रा मे आहौर मे जैन भगवती दीक्षा ग्रहण की थी और मुनिश्री विधान विजयजी म सा नाम दिया गया। झाबुआ श्वेतम्बेरमूर्ति पूजक समाज के इतिहास मे यह प्रथम अवसर आया था। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे श्वेताम्बेर समाज की और से अशोक कटरिया स्थानक समाज से प्रदीप रुनवाल , तेरापन्थ समाज से पन्कज कोठारी , रचीता कटारिया , संजय काठी , आशा कटारिया सोहनलाल जी जैन ने सम्बोधित किया और मेहता परिवार का धार्मिक संस्कारों का जिक्र किया। इस अवसर पर मेहता परिवार के वरिष्ट धर्मचंद मेहता ने कहाँ की मुमुक्षु शाश्वत प्रारम्भ से सांसरिक वतावरण से दुर रह कर धर्म कार्य मे रुचि रखता था। उनकी प्रबल भाव के कारण तत्काल दीक्षा की अनुमति प्रदान की। पिता संजय मेहता ने श्री मुमुक्षु शाश्वत के जीवन का व्रतन्त सुनाते हुए कहाँ की 4 वर्ष की उम्र से ही रात्री भोजन त्याग, जमीकन्द त्याग और प्रभु पूजन आदि नियमित कर रहा था। 4 वर्षों से पूज्य जयानंद सुरीश्वर्जी के साथ अध्ययन रत थे। आपने गुरुदेव के प्रति और श्री संघ के प्रति आभार भी व्यक्त किया। सकल श्री संघकी और से अभिनंदन पत्र का वाचन मनोज मेहता ने किया।


इन संस्थाओं ने किया बहुमान

राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद , महिला परिषद , तरुण , बालिका परिषद , हेमेन्द्र सूरी मण्डल , सीरोयी संघ , रंगपूरा जैन संघ , महावीर बाग संघ , गोडिजि पार्श्व नाथ ट्रस्ट , राज हेमेन्द्र अयाम्बील खाता , तेरापन्थ महा सभा , जैन सोशियल ग्रूप , मैन , मेत्री ग्रूप , नवकार ग्रूप , सकल व्यापारी संघ ,महिला परिषद राष्ट्रीय इकाई द्वारा , भारतीय जैन संगठना ,पत्रकार संघ , और समाज के कई लोगो ने बहुमान किया।  रिंकू रूनवाल , राजेश मेहता , ऊल्हास जैन अंतिम जैन आदि का कार्यक्रम संयोजन मे विशेष सहयोग रहा। संचालन डाॅ प्रदीप संघवी ने किया एवं आभार सचिव मुकेश नाकोंडा ने माना।


जिला स्तरीय रोजगार मेले आज


झाबुआ। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की नियोजक कम्पनीयों में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 2 मार्च को जिला मुख्यालय पर स्थित आजीविका भवन में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जावेगा। जिसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5 वीं से लेकर ग्रेजुएट तथा आईटीआई, पाॅलेटेक्नीक डिप्लोमा तथा कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी रोजगार मेले में उपस्थित विभिन्न कम्पनीयों के प्रतिनिधियों के समक्ष साक्षात्कार दे सकतें हैं। यह रोजगार मेला प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा। इस मेले में 10 कम्पनीयां भाग लेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: