बिहार : मृतक के परिजन को 10 लाख रु. का मुआवजा दे सरकार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 मार्च 2021

बिहार : मृतक के परिजन को 10 लाख रु. का मुआवजा दे सरकार

  • अपराधियों के कब्जे में बिहार, सकला बाजार में दुकान पर चढ़कर रौशन साह की हत्या निंदनीय
  • माले विधायक अरूण सिंह ने किया इलाके का दौरा, आज सकला बाजार रहा बंद
  • 12 मार्च को रोहतास में होगा जिला स्तरीय प्रदर्शन

cpi-ml-demand-compensation
पटना 9 मार्च , भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि आज बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव चल रहा है और  अपराध अपने चरम पर है. रोहतास जिले के सकला बाजार में अपराधियों ने दिनदहाड़े जिस प्रकार से दुकान पर चढ़कर सहोदर भाइयों रौशन साह और अरूण साह को गोली मार दी, वह अपराधियों के बढ़ते मनोबल और सरकार की नाकामी का सबसे ताजा उदाहरण है. इस हमले में बड़े भाई रौशन साह की तत्काल मौत हो गई, जबकि अरूण साह गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की जानकारी मिलने के उपरांत काराकाट से माले विधायक अरूण सिंह तत्काल पटना से सकला बाजार पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई सामंती मनबढ़ुओं द्वारा मामूली विवाद को लेकर इलाके में दहशत व अपना दबदबा कायम करने के उदेश्य से किया गया है. वे जब सकला बाजार पहुंचे तब वहां सन्नाटा पसरा था. माले विधायक ने तत्काल डीएम व एसपी से बात की और उसके दबाव में हत्यारों की गिरफतारी हुई. माले के प्रयास से मृतक के परिजन को तत्काल 23000 रु. दिया गया और प्रधानमंत्री आवास योजना कीे तहत आवास बनाने का आश्वासन दिया गया. भाकपा-माले ने घटना के विरोध में सकला बाजार में तीन जगहों पर घंटों जाम रखा और फिर सभा भी आयोजित की.  12 मार्च को सकला बाजार में एक बड़ी विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा. भाकपा-माले ने मृतक रौशन साह के परिजन के लिए 10 लाख रु. का मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही अरूण साह का संपूर्ण इलाज सरकारी व्यवस्था पर करने की भी मांग की.

कोई टिप्पणी नहीं: