बंगाल के किसानों को मिलेंगे 18 हजार करोड़ रु : अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 मार्च 2021

बंगाल के किसानों को मिलेंगे 18 हजार करोड़ रु : अमित शाह

18-thousand-crore-for-bangal-farmer-amit-shah
बागमुन्डी, 25 मार्च, केन्द्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि यदि पश्चिम बंगाल में भाजपा सत्ता में आयी तो किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये सीधे भेजे जायेंगे। श्री शाह ने यहां एक जन सभा को संबोधित करते हुए कहा, “यदि आप यह योजना चाहते हैं, तो मोदी जी को वोट दीजिए। यदि आप घोटाले चाहते हैं, तो अक्षम तृणमूल सरकार के लिए वोट कीजिए।” उन्होंने कहा, “ मोदी जी आपके कल्याण के लिए चुनाव चाहते हैं। दीदी इसलिए चुनाव चाहती हैं कि उनका भतीजा अगला मुख्यमंत्री बने।” केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा, “ आप भतीजे को मुख्यमंत्री चाहते हो या बंगाल का विकास चाहते हो।” उन्होंने कहा कि पहले वाम दलों ने यहां उद्योग स्थापित नहीं होने दिये, उसके बाद दीदी ने उद्योगों को यहां से भगा दिया। चाहे तृणमूल हो या वाम दल, वे राेजगार नहीं दिला सकते। श्री शाह ने कहा, “ यदि आप रोजगार चाहते हो तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार को वोट दीजिए।”

कोई टिप्पणी नहीं: