मुंबई, 05 मार्च, बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्मकार फरहान अख्तर की फिल्म में काम करती नजर आ सकती है। बॉलीवुड में चर्चा है कि फरहान अख्तर अपनी बहन जोया अख्तर संग रोड ट्रिप पर आधारित फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। वह 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के फीमेल वर्जन को लेकर बातचीत कर रहे हैं। इस फिल्म में आलिया को मुख्य भूमिका के लिए कास्ट किया जा सकता है। फिल्म की कहानी को फरहान -जोया ने लॉकडाउन के दौरान बैठकर अंजाम दिया था। फरहान इसके पहले भाग में अभिनेता की भूमिका में थे, जबकि इस बार वह फिल्म को निर्देशित करेंगे। गौरतलब है कि फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में ऋतिक रोशन, फरहान, अभय देओल, कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन की मुख्य भूमिकायें थी। फिल्म की कहानी तीन दोस्तों पर आधारित थी। आलिया इन दिनों फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर चर्चा में हैं। वहीं, फरहान अख्तर अपकमिंग फिल्म 'तूफान' में दिखाई देंगे।
शनिवार, 6 मार्च 2021

फरहान अख्तर की फिल्म में काम करेंगी आलिया भट्ट!
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें