बिहार : महिला मुखिया ने ससुर के अर्थी को दी कंधा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 1 मार्च 2021

बिहार : महिला मुखिया ने ससुर के अर्थी को दी कंधा

women-mukhiya-join-in-law-last-journy
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड में महिलाओं ने अर्थी को कंधा दी। पुरानी रूढ़ीवादी परंपरा एवं रीति-रिवाजों से हटकर महिलाओं का यह कदम नारी सशक्ति करण की बड़ी मिशाल है। यह काम किसी और ने नहीं बल्कि वहां के पांती पंचायत की मुखिया कांति देवी व उसके परिजनों ने की है। मुखिया के साथ घर की अन्य महिलाएं अर्थी को कंधा दी। दरअसल मुखिया के ससुर का निधन हुआ था। ऐसे में उनकी अंतिम यात्रा निकली तो मुखिया बहू अपने को रोक नहीं पाई। खुद को कंधा दी बेटी-बेटे को भी इसमें सहभागी बनाई। बहु एवं पोती ने बेटे का फर्ज निभाते हुए अपने ससुर व दादा की अर्थी को कंधा देकर अनूठी मिसाल पेश की है। यह नजारा देख गांव-गिरांव के लोग पहले तो हतप्रभ रह गए, लेकिन बाद में बहु एवं पोती के इस कदम की मुक्तकंठ प्रशांसा करने से भी पीछे नहीं हुए। बताया गया कि अकबरपुर प्रखंड के पाती पंचायत की मुखिया कांति देवी के 90 वर्षीय ससुर बलदेव प्रसाद यादव का निधन सोमवार की सुबह हो गया। दिवंगत सामाजिक और धर्म परायण व्यक्ति थे। वे पाती पंचायत के सामाजिक कार्यक्रम है लगे रहते थे। सुबह में अचानक तबीयत बिगड़ी। इलाज के लिए डॉक्टर को घर में बुलाया गया । डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। दोपहर जब उनकी शव यात्रा निकली तो इसमें एकमात्र पुत्र पैक्स अध्यक्ष विजय यादव के साथ उनकी पोती स्वीटी कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रीतम कुमारी ,रिंतम कुमारी ,बहू मुखिया कांति देवी सहित ग्रामीण व शुभचिंतक भी शामिल हुए और बेटा के साथ बहू पोती ने भी कंधा देकर अंतिम विदाई दी। खुरी नदी के किनारे हिदू रीति रिवाज के अनुसार उनका दाह संस्कार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: