मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 मार्च 2021

मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम

my-mask-my-safty
कोविड-19 के पुनः संक्रमण की व्यापकता को दृष्टिगत रखते हुए समुदाय को बचाव के उपायों के प्रति संवेदनशील बनाने हेतु राज्य स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट के ऑनलाइन बेबिनार में दिए गए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में कलेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में शहर में चिन्हित 12 स्थानों में सायरन बजाकर जन सामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत पीताम्बरा पीठ न्यास एवं स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, एमएचआरसी व डीसीआरएफ़ दतिया के संयुक्त तत्वावधान में पीताम्बरा पीठ मंदिर के मुख्य द्वार पर 2 मिनिट के लिए आवाजाही को रोका गया।  सायरन की ध्वनि सुनते ही आने जाने वाले लोग रुक गए। आयोजित अभियान में प्रशासनिक अधिकारीयों, श्रद्धालुओं, साधकों व समाजसेवियों की संयुक्त पहल अद्वितीय रही। आयोजित गतिविधियों में हाथ सेनेटाइज करना, मास्क वितरण करना व आवश्यक परामर्श प्रदान करना व 2 मिनिट आवाजाही रोकना आदि संचालित की गई।  इस अवसर पर एडीएम एके चांदिल, एसडीएम अशोक सिंह चौहान, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धन्नजय मिश्रा, आरआई आर. शुक्ला, पीताम्बरा पीठ प्रबंधक महेश दुबे, प्राचार्य संस्कृत डॉ. हरेन्द्र भार्गव, स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के संचालक रामजीशरण राय, पीयूष राय, एमएचआरसी के वीरेन्द्र शर्मा, अशोककुमार शाक्य, बलवीर पाँचाल, नीतू राय व सरदार सिंह गुर्जर, ऋषिराज मिश्रा, आयुष राय, कृष्णकांत दाँगी, सुबोध शर्मा सदस्य डीसीआरएफ़ दतिया, चार्टर अध्यक्ष रोटरी क्लब पंकज जड़िया, रवि त्रिपाठी पत्रकार, समाजसेवी विपुल नीखरा भी सम्मिलित रहे व  प्रदीप गागौटिया, मनोज जी, पंकज जी पीताम्बरा पीठ सहित साधक व आचार्य बड़ी संख्या में सम्मिलित रहे। कार्यक्रम में निर्भया टीम वाहन सहित सम्मिलित रही। उक्त जानकारी पीयूष राय ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं: