विशेष ग्राम सभाओं में अधिकारों से परिचित कराया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 मार्च 2021

विशेष ग्राम सभाओं में अधिकारों से परिचित कराया

  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस/ सप्ताह-2021 के अवसर पर विशेष ग्राम सभाओं में अधिकारों से परिचित कराया
  • महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें तो शोषण से बच सकेंगी- रामजीशरण राय 
  • ग्राम सभाओं में महिला सुरक्षा गान सुनाया गया

women-right
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिलाओं को अधिकार संपन्न बनाने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस/ सप्ताह-2021 के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग व स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ग्राम सभा विशेष ग्राम सभाओं में महिला अधिकार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन गया। आयोजित विशेष ग्राम सभाओं में महिलाओं के अधिकारों से परिचित कराने व उनकी सुरक्षा हेतु संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी देते हुए  स्वदेश संस्था के संचालक, पीएलव्ही रामजीशरण राय द्वारा महिला हेल्पलाइन 1090, 1091 100 डायल, चाइल्ड लाइन 1098 आदि की जानकारी देते हुए महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने, आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग करने की बात कही जिससे शोषण में कमीं आएगी।


आयोजित विशेष ग्रामसभा में चितवां ग्राम पंचायत सचिव प्रेम नारायण यादव व पहाड़ी में उपस्थित सचिव ग्राम पंचायत रामकिशुन अहिरवार, सचिव ग्राम पंचायत बाजनी जितेन्द्र सिंह ने जीपीडीपी में महिला सुरक्षा व महिलाओं के विकास के मुद्दों परविस्तार से चर्चा की। पीएलव्ही बलवीर पाँचाल ने मुख्यमंत्री कन्यादान, गांव की बेटी योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम में महिला सुरक्षा गान सुनाया गया।  स्वसहायता समूह चितुवां की श्रीमती सावित्री व सुश्री बल्ली कुशवाहा व स्वसहायता समूह पहाड़ी की  श्रीमती नीतू अहिरवार द्वारा महिला सुरक्षा व महिलाओं के अनुकूल वातावरण निर्मित करने हेतु ग्राम पंचायत में आगामी कार्य योजना अंतर्गत कार्य किया जाए यह अपेक्षा जाहिर की। अन्य उपस्थित महिलाओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।  कार्यक्रमों में उपस्थित ग्राम सभा सदस्यों द्वारा महिला सुरक्षित, आत्मनिर्भर व जागरूक करने हेतु समय-समय पर गतिविधियों को संचालित किया जाए यह भी अपेक्षा की। कार्यक्रमों में महिला एवं बाल विकास विभाग के हेमन्त नामदेव ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की जानकारी दी। यशदीप राजपूत, राजीव चौबे आदि ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। स्वदेश ग्रामोत्थान समिति आयोजन दल सदस्य बलवीर पांचाल, सरदारसिंह गुर्जर, अशोककुमार शाक्य, आयुष राय, शुभम बघेल, अभय दांगी, रवि बघेल, सरल तलरेजा, शीतल रायकवार आदि ने महिलाओं के मुद्दों पर व्यापक जानकारी दी। उक्त जानकारी स्वदेश संस्था के पीयूष राय ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं: