एंटी कोरोना टास्क फोर्स को मिली कुम्भ मेले में कोरोना रोकथाम की कमान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 मार्च 2021

एंटी कोरोना टास्क फोर्स को मिली कुम्भ मेले में कोरोना रोकथाम की कमान

covid-task-force-kumbh
हरिद्वार।  हरिद्वार कुम्भ मेले में कोरोना और स्वच्छता जागरूकता के लिए बड़ी जिम्मेदारी हरिद्वार के मेला प्रशासन ने एंटी कोरोना टास्क फोर्स को दी है। इस आशय की जानकरी देते हुए उत्तरखंड के यमकेश्वर से विधायक एवं एंटी कोरोना टास्क फोर्स की राज्य सचिव श्रीमती ऋतू खंडूरी भूषण व एंटी कोरोना टास्क फोर्स के संस्थापक राष्ट्रीय संयोजक डॉ. कृष्ण कुमार झा ने संयुक्त रूप से जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपर मेला अधिकारी के आदेश के अनुसार एंटी कोरोना टास्क फोर्स के स्वयं सेवक मेला क्षेत्र के कोरोना के सभी नियमों और विनियमों का पालन कराने के साथ कोरोना से बचाव के लिए आने वाले श्रद्धालूओं को भी जागरूक करेंगे और एक डाटा तैयार करेंगे ताकि ऐसे लोगों की पहचान की जा सके की जिनमें किसी प्रकार के कोरोना अथवा अन्य किसी बीमारी के लक्षण तो नहीं है इस डाटा को वह मेला अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के साथ साझा करेंगे। कोरोना संकट के बाद यह बड़ी जिम्मेदारी है की इतने बड़े आयोजन में पहली बार एंटी कोरोना के स्वयं सेवक भी तैनात रहेंगे। उन्होंने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ रावत को बधाई देते हुए कहा की अब उनके मार्गदर्शन में कुंभ मेला शांतिपूर्वक और सावधानी के साथ पूरा होगा। उन्होंने कहा कि अगर मेला प्रशासन को लगता है की उनको आने वाली भीड़ को देखते हुए हमारे और स्वयं सेवकों की जरुरत है तो हमने भी अपनी रिजर्व फोर्स तैयार कर ली है जो किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन की मदद को पहुँच जायेगी। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति स्व. प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि स्वरूप कहा की एंटी कोरोना टास्क फोर्स के मुख्य संरक्षक रहते हुए हमको उनका मार्गदर्शन मिला आज वे हमारे बीच होते तो हमारी इस उपलब्धि पर जरूर आशीर्वाद देते। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले में हम जागरूकता के साथ मेले में आने वाले श्रद्धालू भक्तों को मास्क भी निशुल्क वितरित करेंगे इसके साथ हमारी टीम के डॉक्टर्स विश्व की पहली मोबाइल पैथोलॉजी लैब के माध्यम रेपिड टेस्ट करके कोरोना जाँच भी मौके पर करेंगे व अन्य जाँच की सुविधा मेडिकल पैथोलॉजी मोबाईल वैन में उपलब्ध रहेगी।  इस मौके पर उत्तराखंड एंटी कोरोना टास्क फोर्स के अध्यक्ष जटाशंकर श्रीवस्तव,कोषाध्यक्ष विनोद कुमार,आईपीएस सेवानिवृत डाक्टर पी.एम नायर, पूर्व आईपीएस वाजिद अली, एंटी कोरोना के हरिद्वार जिला के अध्यक्ष मनोज शुक्ला,उपाध्यक्ष अनिल माहेश्वरी, महाताबर सिंह बिष्ट व राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार एवं प्रवक्ता अशोक कुमार निर्भय, डॉ.एम वली, डॉ.शरद लखोटिया,डॉ सिद्धार्थ गुप्ता,डॉ पीयूष सिंह,डॉ.मनु गौतम,डॉ.शैलेन्द्र तोमर,डॉ.रोबिन मलिक,डॉ. आनंद कुमार, देवराज आहूजा,अमित मिश्रा, डॉक्टर बीरबल झा,कानूनी संरक्षक डॉक्टर सुमंत भारद्वाज ,कानूनी सलाहकार डी.एम शर्मा, भरत चावला भी इस कोरोना रोकथाम अभियान में शामिल रहेंगे ।




live news, livenews, live samachar, livesamachar

कोई टिप्पणी नहीं: