बिहार : उपमुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा पर भड़के - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 मार्च 2021

बिहार : उपमुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा पर भड़के

tarkeshwar-attack-on-speaker
पटना : बिहार विधानमंडल में बजट सत्र का आज 15वां दिन है। आज की कार्रवाई शुरू होते ही उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा पर भड़क गए। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आपके द्वारा विपक्ष के नेताओं को संरक्षण दिया जा रहा है। दरअसल, मामला था की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सवाल का जवाब मंत्री प्रमोद कुमार दे रहे थे। उसी दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उन को फटकार लगाते हुए कहा कि जवाब में फैक्ट दें , यदि कोई संशय हो तो दोषी अधिकारियों को सजा दें उसका जांच करवाएं। वहीं तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा गलत परंपरा की शुरुआत की गई है। विपक्षी सदस्य मंत्री के बारे में टिप्पणी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि सदन में एक व्यक्ति को संरक्षण दिया जा रहा है। इनके साथ ही नंदकिशोर यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ने सदन का अपमान किया है वह यह कैसे पूछ सकते हैं कि मंत्री कैसे बन गए, उनको अपने इस सवाल के लिए माफी मांगना चाहिए। साथ ही विजेंद्र यादव ने कहा कि अध्यक्ष की अनुमति है तो मैं भी कुछ बोलना चाहूंगा, उन्होंने कहा कि आप मंत्रियों को बोलने ही नहीं देते हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं सत्ता पक्ष के मंत्रियों द्वारा लगातार लगाया जा रहे आरोप पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सदन नियमावली से चलेगी। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, इस बात को अच्छी तरह से समझ लें की सदन का नियम सर्वोपरि है। इधर , विपक्ष द्वारा बिहार में हो रहे तालाब के अतिक्रमण को लेकर मंत्री मुकेश साहनी को घेरने की कोशिश की गई। कांग्रेस और राजद विधायकों द्वारा उनको पूरक सवालों में घेरने की कोशिश की गई। वहीं इनके बचाव में उतरे नवल किशोर यादव ने कहा कि मंत्री मुकेश सहनी को देखते ही राजद के लोगों को मिर्ची लग जाती है। बीजेपी एमएलसी ने कहा कि मुकेश साहनी जिस तरह महागठबंधन को छोड़कर चले आए यह बात आरजेडी को हजम नहीं हो रही और इसीलिए बार-बार मंत्री मुकेश सहनी को विपक्षी सदस्य निशाना बनाते हैं।बीजेपी एमएलसी के इतना कहते ही मंत्री मुकेश साहनी रिचार्ज हो गए। इसके बाद उन्होंने विपक्ष द्वारा किया गया हर एक सवाल का अच्छे ढंग से जवाब दिया। मुकेश सहनी ने अपने जवाब में कहा कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं सन ऑफ मल्लाह यहां बैठा हूं और मल्लाह जाति के लिए संघर्ष करके ही यहां पहुंचा हूं। तालाबों पर पहला हक मल्लाह जाति का है और हर कीमत पर इसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।



livesamachar, live samachar

कोई टिप्पणी नहीं: