मधुबनी : विधानसभा में पुलिस की गुण्डागर्दी लोकतंत्र के इतिहास में काला दिन : माले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 मार्च 2021

मधुबनी : विधानसभा में पुलिस की गुण्डागर्दी लोकतंत्र के इतिहास में काला दिन : माले

  • विधायकों की पुलिस द्वारा पिटाई के खिलाफ भाकपा-माले ने मनाया धिक्कार दिवस ।

cpi-ml-madhubani-protest-against-assembly-attack
राजनगर/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  प्रखंड अंतर्गत शिविपट्टी में शलहेस स्थान पर पंचायत स्तरीय माले कार्यकर्ताओं ने रामदेव पासवान की अध्यक्षता में बिधान सभा में पुलिस की गुण्डागर्दी, विधायकों की पिटाई और पुलिस राज कायम करने वाले बिधेयक के खिलाफ"धिक्कार दिवश"मनाया। धिक्कार दिवश को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि कल्ह विधानसभा में विपक्ष के माननीय विधायकों को पुलिस द्वारा घसीटते हुए बाहर निकालने और फिर लात-घूसों से उनकी बर्बर पिटाई बिहार में भी पुलिस गुण्डा राज कायम करने एवं इसे लोकतंत्र के इतिहास में एक काला दिन बताया है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा-जदयू लोकतंत्र की हत्या करके बिहार को फासीवादी शासन की ओर धकेलना चाहती है. इसके ख़िलाफ़ माले आज पूरे बिहार में धिक्कार दिवश मना रही है।माले जिला सचिव ने कहा कि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, 2021 में जो आशंकाएं जाहिर की जा रही थीं, उसका नजारा कल्ह विधानसभा के अंदर ही देखने को मिल गया. जब जनता के चुने हुए प्रतिनधियों के साथ सरकार ऐसा व्यवहार कर सकती है तो सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा-जदयू बिहार को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं?पुलिस ने महिला विधायकों तक को नहीं छोड़ा. पुलिस के अलावा सिविल ड्रेस में और भी दूसरे लोग थे जो विपक्ष के विधायकों पर जानलेवा हमले कर रहे थे. पुलिस द्वारा विपक्ष के विधायकों को पिटवाकर विधेयक पास करवाना कौन सा लोकतंत्र है? बिहार की जनता सबकुछ देख रही है. इसके खिलाफ हमारी लड़ाई विधानसभा के अंदर व बाहर जारी रहेगी. धिक्कार दिवश के कार्यक्रम को खेग्रामस जिला अध्यक्ष उत्तीम पासवान, राजनगर प्रखंड माले सचिव दानी लाल यादव,बिशंम्भर कामत, योगेन्द्र यादव, योगेन्द्र महतो, प्रमोद पासवान,फकीर पासवान,नुनु पासवान,अनित लाल चौधरी, अनिल कुमार चौधरी, वगैरह ने संबोधित किया। सभी बक्ताओं ने कहा कि मोदी नीतीश की सरकार गरीबों, मजदूरों, किसानों, नौजवानों के अधिकारों को दमन करने औ सामंती और अमीर ताकतों का मनमानी व तानाशाही जनता पर थोपने के लिए यूपी की तरह बिहार में भी पुलिस गुण्डा राज कायम करने की साज़िश कर रही है। जनता इसका करारा जवाब देगी।

कोई टिप्पणी नहीं: