असम में भी डबल इंजन सरकार पर मुहर : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 मार्च 2021

असम में भी डबल इंजन सरकार पर मुहर : मोदी

double-engine-government-in-assam-modi
गुवाहाटी 21 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां कहा कि असम की जनता ने फिर से डबल इंजन सरकार पर आपना विश्वास व्यक्त किया है और उन्होंने फैसला कर लिया है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को सत्ता में फिर से लेकर आएंगे। श्री मोदी ने कहा “अब यह तय हो गया है कि असम को डबल इंजन सरकार ही मिलेगी।” उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग ) सरकार के तहत वन्यजीवों का भी विशेष ध्यान रखा गया है, जो पिछली सरकारें इस में पूरीतरह विफल रहीं। प्रधानमंत्री ने ब्रह्मपुत्र नदी पर चार लेन के पुल के विकास का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में बनियादी ढांचे के विकास कार्यों में विस्तार हुआ है। श्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में तेल एवं पेट्रोलियम क्षेत्र के विकास के लिए 40 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया गया है। उन्होंने कहा कि बायो रिफाइनरी के लिए 1300 करोड़ से अधिक निवेश किया गया है जो बांस के कचरे से इथेनॉल बनाने में मदद करेगा और इससे रोजगार सृजन होगा। उन्होंने कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए कहा, “कांग्रेस को मतलब भ्रांति, कांग्रेस को मतलब बम, बंदूक और नाकाबंदी।” राज्य के लोगों को इस कांग्रेस के ‘लूट के इंजन’ को राज्य से दूर रखने की आवश्यकता है। श्री मोदी ने कहा, “कांग्रेस चाय पर राजनीति में लिप्त है, भाजपा चाय बागानों के मजदूरों की देखभाल करती है, उन्हें शिक्षा, दवाइयां, नौकरियां प्रदान करती है।” असम में राज्य विधानसभा चुनाव को पहले चरण का मतदान 27 मार्च से शुरू होने जा रहा है और अंतिम चरण का मतदान छह अप्रैल को होगा। राज्य में मतगणना दो मई को होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: