बिहार : तीनों संकाय में लड़कियों ने मारी बाजी, आर्ट्स में कौशल व मधु टॉपर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 मार्च 2021

बिहार : तीनों संकाय में लड़कियों ने मारी बाजी, आर्ट्स में कौशल व मधु टॉपर

girls-topper-in-inter-exam
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार 12वीं बोर्ड परीक्षा में 70.04 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थी पास हुए हैं। इस बार 10 लाख 45 हजार 950 विद्यार्थी पास हुए हैं। साइंस में 76.28%, आर्ट्स में 77.99 % तथा कॉमर्स में 91.48% छात्र-छात्राओं ने पास किया है। इस बार साइंस में नालंदा के बिहारशरीफ के श्रीमती परमेश्वरी देवी गर्ल्स उच्तर माध्यमिक विद्यालय की सोनाली कुमारी ने टॉप किया है। सोनाली कुमारी को 94.20% अंक प्राप्त हुए हैं। इंटर आर्ट्स में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कैलाश कुमार तथा खगड़िया के आर लाल कॉलेज की छात्रा मधु भारती ने टॉप किया है। दोनों को 92.60% अंक प्राप्त हुए हैं। कॉमर्स में औरंगाबाद के एसएन सिन्हा कॉलेज की छात्रा सुगंधा कुमारी ने टॉप किया है, सुगंधा को 94.20% अंक प्राप्त हुए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार मात्र 40 दिनों के अंदर 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के लिए अब तक का सबसे तेज तैयार होने वाला रिजल्ट माना जा रहा है। जानकारी हो कि इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 13 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 7 लाख 3 हजार 693 छात्र और 6 लाख 46 हजार 540 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थीं। परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 के बीच किया गया था। मालूम हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा लगातार दूसरी बार मार्च महीने में परिणाम घोषित किया गया है। वहीं इस बार के बोर्ड परिणाम को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी बोर्ड को पछाड़ दिया है क्योंकि अभी तक किसी भी बोर्ड द्वारा परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया गया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को अधिकारिक वेबसाइट http://onlinebseb.in व biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आप मैसेज कर के भी रिजल्ट देख सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: