- * पटना सिटी में है इंफन्फ जीजस स्कूल.इस स्कूल की शिक्षिका थीं पिंकी माइकल
- * डोमनिकन समाज के फादर क्लॉड ने मिस्सा किया
- * नो ट्रेडेम एकेडमी में नौवीं कक्षा में अर्पिता और तृतीय वर्ग आराध्य पढ़ती हैं
पटना. पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर 22 बी के कुर्जी पुल के पास रहते हैं प्रकाश माइकल.प्रकाश माइकल की पत्नी हैं पिंकी माइकल.दोनों की दो बेटी अर्पिता और आराध्य हैं.दोनों की मां पिंकी माइकल का निधन हो गया है. बताया जाता है कि पिंकी माइकल टीचर है.हर रोज वह कुर्जी पुल स्थित आवास से पटना सिटी स्थित इन्फंट जीजस स्कूल में पढ़ाने जाती थीं.यहां पर विगत एक दशक से कार्यशील थी.आठवी से लेकर दसवी कक्षा के बच्चों को हिंदी पढ़ाती थीं.इस बीच वह यकायक दिसम्बर 2020 में बीमार पड़ गयी.पटना में ही स्कूल के डायरेक्टर पास्कल पीटर ओस्ता के सहयोग से चिकित्सा कराने लगी.चिकित्सकों ने जांचोपरांत आखिकार पिंकी माइकल को रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनों ने फरवरी 2021 में क्रिश्चियन हॉस्पिटल वेल्लोर ले गये.यहां उम्मीद थी कि बेहतर इलाज होने के बाद पिंकी ठीक हो जाएंगी.वहां के चिकित्सकों ने पिंकी को ब्लड कैंसर घोषित कर दिया.इसके बाद जाकर चिकित्सकों ने बीमारी का अंतिम चरण होने की बात कहने लगे.इसके आलोक में चिकित्सकों ने पिंकी के परिजनों से कहा कि उसे घर ले जाए. बताया जाता है कि तमिलनाडू में क्रिश्चियन हॉस्पिटल वेल्लोर है.हॉस्पिटल का बिल परिजन भुगतान कर एम्बुलेंस से घर आने लगे.19 मार्च को आंध्रप्रदेश में पहुंचे.इस बीच सुबह 09:00 बजे दम तोड़ दी.वे 39 वर्ष की थी.पति प्रकाश माइकल और दो बेटी है. दोनों नो ट्रेडेम में पढ़ती हैं. बताया जाता है कि निधन की खबर सुनकर इन्फंट जीजस स्कूल में मातम छा गया.पिंकी के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया.टीचर्स और स्टूडेंट्स ने श्रद्धांजलि देने लगे.आज शीत बॉक्स में रखी पार्थिव शरीर वाला एम्बुलेंस पटना पहुंची.इसके बाद अंतिम विदाई रस्म अदायगी के लिए एम्बुलेंस पश्चिम चम्पारण रवाना हो गयी.दुसैया पल्ली में पिंकी का मैयके है.वहीं पर दफन हुआ. अंतिम धार्मिक विधि डोमनिकन समाज के फादर क्लॉड ने मिस्सा किया.इसमें भाग लेने पटना से इंन्फट जीजस स्कूल के डायरेक्टर पास्काल पीटर ओस्ता, राजू रॉबर्ट,थोमस बर्नड और पूनम पीटर गये थे.अन्य टीचर भी पटना से भाग लिये.रवि माइकल की छोटी बहन थीं पिंकी माइकल.
live news, livenews, live samachar, livesamachar, 2good flipkart
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें