झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 मार्च 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 मार्च

भागवत कथा मे धुमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, भाजपा जिला अध्यक्ष भी पहुचे कथा मे


jhabua news
पारा ।समिपस्थ ग्राम रोटला मे धर्म रक्षक समिति द्वारा करवाई जा रही श्रीमद् भागवत कथा का आज चतुर्थ दिवस में व्यासपीठ पर विराजमान पंडित सुभाष जी शर्मा द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करा कर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया। आज का श्रीमद् भागवत कथा में भक्तों को समुद्र मंथन की कथा विस्तार पूर्वक सुनाकर भक्तिमय कर दिया और वामन देवता और राजा बलि की कथा बहुत सुंदर तरीके से सुनाई गई और उसमें भगवान राम का जन्म उत्सव का वर्णन किया गया भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें सभी भक्तों द्वारा माखन मिश्री एवं नाना प्रकार के फल फ्रूट वितरण करके भक्तिमय हो गए आज के जन्मोत्सव में व्यास पीठ पर पंडित शर्मा जी द्वारा गमछा श्री कृष्ण के सभी भक्तों को बांटे गए हैं और आज के महा प्रसादी का लाभ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष माननीय लक्ष्मण जी नायक द्वारा किया गया जिसमें सब्जी पूरी बूंदी एवं दाल चावल रहा रखा गया है रोटला के सभी भक्तों द्वारा बहुत खुशी  महाप्रसाद जी का लाभ लिया गया  एवं प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक वृंदावन धाम से पधारे पंडित सुरेंद्र जी शास्त्री द्वारा शिवशक्ति महायज्ञ कराया जा रहा है जिसमें केसर सिंह जी विमला करण बापू चमका राहुल बारिया एवं आयोजक समस्त धर्म रक्षक सेवा समिति रोटला उपस्थित थे।


स्वदेशी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और असरदार-अंकुर पाठक।

  • कोरोना वैक्सीन को लेकर किसी भी भ्रामक जानकारी मे ना आए-अजय पोरवाल।

jhabua news
झाबुआ । आज भारतीय जनता पार्टी झाबुआ मंडल ने स्थानीय जिला अस्पताल पर कोरोना टीकाकरण के लिए लोगो मे जागरूकता अभियान चलाया।भाजपा प्रदेश संगठन की मंशा अनुसार झाबुआ मे आज 60 साल की उम्र से ज्यादा नागरिको को कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए झाबुआ मंडल ने जागरूकता अभियान चलाया और वरिष्ठ नागरिकों को टिका लगवाने मे जरूरी मदद करी।जागरूकता अभियान के बारे मे जानकारी देते हुए झाबुआ मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने कहा की कई लोग टीकाकरण को लेकर भ्रामक जानकारी फैला रहे है जिसके कारण बहुत से वरिष्ठ नागरिकों ने टीकाकरण नही करवाया है जबकि सत्य ये है कि स्वदेश निर्मित कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और कोरोना से लड़ने मैं असरदार है।झाबुआ कोविड-19 प्रभारी एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल ने कहा कि इस जन जागरूकता अभियान से हम समाज के वरिष्ठ जानो तक पहुच कर उनको टिका लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे और कोरोना के खिलाफ ये लड़ाई जीतेंगे और जितने भी नागरिको को अगर कोई दिक्कत टीकाकरण को लेकर आती है तो हम उनकी हर संभव मदद के लिए तत्पर रहेंगे इस जागरूकता अभियान मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं कोविड-19 झाबुआ प्रभारी अजय पोरवाल,झाबुआ मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक,मंडल उपाध्यक्ष अमित शर्मा,मितेश गादिया,ओम भदौरिया,मंडल महामंत्री पपीश पानेरी,रतन सिंह डावर,जुवान सिंह गुंडिया,मनोज अरोरा,मंडल मंत्री राजेश थापा,मंडल आईटी सेल प्रभारी विपिन गंगराड़े एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र ,नाहर एवं मंडल मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी ने संयुक्त रूप से दी।


नगरीय निकाय चुनाव को लेकर विधायक वीर सिंह भूरिया ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक


jhabua news
मेघनगर. । नगरीय निकाय चुनाव बार-बार अलग-अलग कारणों से भले ही आगे बढ़ रहे हो  लेकिन इन सबके बीच बढ़ती गर्मी के साथ काँग्रेस में भी चुनाव को लेकर गर्माहट साफ देखी जा सकती है । बुधवार को कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अपने निवास पर विशेष बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में मेघनगर के लगभग सभी वार्डों के काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.विधायक वीर सिंह भूरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी चुनाव के लिए अगर हम मैदान में उतर रहे हैं तो इसके लिए हम सब की एकता बहुत जरूरी है. तभी हम जीत पाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता अभी से ही नगर और नगरीय क्षेत्र के लोगों की सेवा का काम शुरू करें और चुनाव भी सेवा की भावनाओं के साथ ही लड़ने के लिए संकल्प लें. विधायक भुरिया ने कहा कि  मेघनगर में चाहे सड़क का मुद्दा हो,  पेयजल का मुद्दा हो, किसी का राशन कार्ड बनना हो या पेंशन नही मिलना हो , यह सब छोटे-छोटे मुद्दे हैं लेकिन लोग इन सारी चीजों को लेकर परेशान रहते है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए यह बहुत जरूरी है कि वह लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए दिन रात मेहनत करें उन्होंने कहा कि पार्टी किसी भी व्यक्ति को टिकट दे लेकिन हमको यह चुनाव एकजुटता और पूरी ताकत के साथ लड़ना है विधायक वीर सिंह भूरिया ने कांग्रेस की जीत और पुराने कठिन समय की याद दिलाते हुए कार्यकर्ताओं को उदाहरण भी दिए उनका कि मैं भी आप सभी के साथ एक आम कार्यकर्ता की तरह मेहनत करूंगा ताकि हम क्षेत्र में लोगों के वोट ले सकें इस अवसर पर विशेष रूप पुलिस कांग्रेस नेता कालू सिंह नलवाया महबूब सुलेमान,  आनंदीलाल पडियार अमित लालवानी, रोशन बारिया,  अरुण ओहारी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस के अनूप भंडारी ने किया। उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि दी ।


शंखेश्वरपूरम तीर्थ पर 19 से 21 मार्च तक चलेगा महोत्सव, 2 विशाल पांडाल बनाए जा रहे हैं३कई प्रदेशो से आएंगे श्रदालु


jhabua news
थांदला । 3 दिवसीय इस आयोजन में आसपास के विभिन्न नगरों सहित गुजरात, राजस्थान एवं दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में गुरु भक्तों के पहुंचने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। आवास हेतु नगर के दो बड़े मैरिज गार्डन को भी बुक किया गया है।समारोह की विशालता को देखते हुए तीर्थ के पास वाले खेत समतल कर वहाँ 2 विशाल पांडाल बनाए जा रहे हैं। 1 पांडाल को संयम वाटिका नगरी नाम दिया गया है, जिसमें विभिन्न आयोजन होंगे एवं दूसरे पांडाल को श्री गौतम स्वामी भोजन खंड का नाम दिया गया है। जिसमें प्रतिदिन सुबह से शाम तक भोजनशाला चालू रहेगी। इसका लाभ रंजीत कुमार घेवरचंद कश्यप विशाखापट्टनम वालों ने लिया है। मुनिश्री पीयूषचंद्र विजयजी महाराज साहब ने बताया कि इस आयोजन में लगभग संपूर्ण दीक्षा विधि सम्महित होगी। साथ ही धर्मसभा, महापूजन, श्रावक एवं श्राविकाओं की सामूहिक सामायिक, आंगी, भक्ति, संयम उपकरण वंदनावली, मेहंदी वितरण , गुरुपद महापूजन, महाअभिषेक, विशाल शोभायात्रा, सुबह नवकारसी, दोपहर एवं शाम को स्वधर्मिवात्सल्य विभिन्न गुरुभक्तों द्वारा किए जाएंगे।आयोजन में शामिल होने के लिए घर घर निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं। महोत्सव में सहभागीता के लिए साध्वी श्री मनीषरसा श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा यहां पहुंच चुके हैं।मुनिश्री जीतचन्द्र विजयजी मुनिश्री जिनभद्रविजयजी साथ ही साध्वी श्री रश्मिरेखा श्रीजी, साध्वी श्रीकीर्तिरत्ना श्री जी आदि ठाणा पहुंचने वाले हैं। साथ ही नगर में विराजित आचार्य श्री नवरत्न सागर सुरिश्वर जी महाराज साहब की शिष्या साध्वी श्री राम्यधर्मा श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा 5 भी आयोजन में पधारेगे।


कलेक्टर श्री सिंह द्वारा देवझीरी पण्डा में स्थित प्राथमिक विद्यालय का जायजा


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने मंगलवार को रामा तहसील के ग्राम देवझीरी पण्डा में स्थित प्राथमिक विद्यालय का जायजा लिया। श्री सिंह ने प्राथमिक विद्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था नहीं पाई जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान को शौकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने प्राथमिक विद्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सोहन कनास, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या, तहसीलदार श्री प्रवीण ओहरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री एम.एल.टाॅक, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



live news, livenews, live samachar, livesamachar

कोई टिप्पणी नहीं: