रांची, 03 मार्च, झारखंड विधानसभा में आज राज्य के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 91 हजार 277 करोड़ रुपये का बजट पेश किया जिसमें कोई नये कर का प्रावधान नहीं है जबकि पहली बार 11 विभागों के लिए आउटकम बजट का प्रावधान किया गया है। बजट में राजस्व व्यय के लिए 75755.01 करोड़ रुपये तथा पूंजीगत व्यय 15.521.99 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। पहली बार 11 विभागों के लिए आउटकम बजट पेश किया जाएगा। इसका उद्देश्य बजट राशि खर्च करने में पारदर्शिता और जवाबदेही तय करना है। विधानसभा में दोपहर बारह बजे से जैसे ही वित्तमंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने बजट भाषण शुरू किया, मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों की ओर से भी समानांतर भाषण शुरू कर दिया गया। भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह भी पूरे बजट भाषण के दौरान समानांतर भाषण देते रहे। इस दौरान वेल में आकर धरना पर बैठे विपक्षी सदस्य बीच-बीच में तालियां बजाकर उनका स्वागत करते रहे, जबकि भाजपा विधायक सीपी सिंह को प्रतिकात्मक रूप से विपक्ष की ओर से स्पीकर बनाया गया।
गुरुवार, 4 मार्च 2021
झारखंड में 91 हजार 277 करोड़ रुपये का बजट पेश, कोई नया कर नहीं
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें