बिहार : आगबबूला नीतीश ने कहा- संख्या बल देख लीजिए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 मार्च 2021

बिहार : आगबबूला नीतीश ने कहा- संख्या बल देख लीजिए

nitish-angry-in-assembly
पटना : बिहार विधानसभा में भारी बबाल के बाद अब विधान परिषद में भी माहौल काफी गर्म हो गया है। यहां पक्ष और विपक्ष के विधान परिषद आपस में भिड़ गए। यहां घटना उस वक्त हुई जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान परिषद में अपनी बात रख रहे थे। दरअसल , बिहार विधान परिषद में राजद एमएलसी द्वारा अपने विधायकों की पिटाई का विरोध कर रहे थे। राजद एमएलसी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रखी जा रही बातों को बीच में खड़े होकर कहने लगे कि माननीय विधायक को पीटा गया है। उनका क्या वैल्यू रह जाएगा। इस बीच उनके विरोध पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जदयू एमएलसी नीरज कुमार और संजय सिंह खड़े हो गए और कहने लगे की राजद एमएलसी शब्दों की मर्यादा भूल रहे हैं। वहीं इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आग बबूला हो गया और कहने लगे कि विपक्ष के विधायकों ने गुंडागर्दी की है। वे लोग याद करें की वहां क्या हुआ था उनकी हरकतों को जनता ने भी देखा है। समय आने पर भी विपक्षियों को जनता करारा जवाब देगी। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कांग्रेस विधायकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भी राजद के चक्कर में अपने आप को बर्बाद कर रहें हैं। वहीं पक्ष और विपक्ष के नेता इतना गर्म हो गए कि सभापति भी अपनी सीट से उठ गए और उनलोगों को समझाने लगे। उनसे बैठने का आग्रह करने लगे और बोले कि आपलोग बैठ जाइये। नहीं तो जो आजतक नहीं हुआ है, वो करना पड़ेगा। लेकिन इसके बावजूद भी विपक्ष और सत्तापक्ष के हेमंत से अपनी सीटों पर नहीं गए और आपस में उलझने लगे। एक दूसरे को उंगली दिखाने लगे। हालांकि इस दौरान रामचंद्र पूर्वे और सत्ता पक्ष के दिलीप जायसवाल ने नेताओं को समझाकर उन्हें वापस भेजा। इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष के लोग अटैक करते हैं। सत्ता पक्ष के लोग अटैक नहीं करते हैं। चुपचाप अपने कार्यक्रम में हिस्सा लीजिये और अपनी बात कहिये। आपकी क्या संख्या है ? और इधर यानी कि सत्ता पक्ष की कितनी संख्या है देख लीजिये।

कोई टिप्पणी नहीं: