नीतीश ने आर ब्लाॅक से जीपीओ गोलम्बर फ्लाई ओवर का किया लोकार्पण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 मार्च 2021

नीतीश ने आर ब्लाॅक से जीपीओ गोलम्बर फ्लाई ओवर का किया लोकार्पण

nitish-inaugrate-rblock-fly-over
पटना, 25 मार्च, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजधानी पटना में आर ब्लाॅक से जीपीओ गोलम्बर को जोड़ने वाले फ्लाई ओवर का लोकार्पण किया। श्री कुमार ने गुरुवार को यहां लोकार्पण के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस फ्लाई ओवर के शुरू हो जाने से लोगों को काफी सहुलियत होगी। अब आर ब्लॉक से गांधी मैदान, कंकड़बाग और दूसरी जगहों पर लोग सुगमतापूर्वक आवागमन कर सकेंगे। लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पटना छोड़कर वर्षों पहले जाने वाले लोग अब वापस आते हैं तो उनको यहां का निर्माण कार्य देखकर आश्चर्य होता है। पटना में कई फ्लाई ओवर का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना की आबादी लगातार बढ़ रही है। पिछले कुछ वर्षों में यहां का व्यापार भी बढ़ा है। पटना की बड़ी आबादी फ्लाई ओवर की सुविधा का लाभ उठायेगी। इसके आगे भी जो काम जरुरी है वो सब हमलोग करने का प्रयास कर रहे हैं। उद्घाटन के अवसर पर यहां उपस्थित सभी लोगों को मैं बधाई देता हूॅ। पटना में दूसरी जगहों पर भी प्रस्तावित निर्माण कार्य शुरु होने वाले हैं। आज उसका भी स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों को आवष्यक दिषा-निर्देष देंगे।   श्री कुमार ने मीठापुर से माहुली निर्माणाधीन फोरलेन एलिवेटेड-एटग्रेड पथ का निरीक्षण करने के क्रम में यह आदेश दिया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-30 बाईपास के ऊपर से मीठापुर-माहुली एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जायेगा। जैसा कि एम्स-दीघा एलिवेटेड रोड का निर्माण नेहरू पथ के ऊपर से किया गया है। मुख्यमंत्री ने सिपारा गुमटी पर आरओबी निर्माण के भी निर्देश दिये। साथ ही गुमटी के पास पूरब के इलाकों की सम्पर्कता के लिये एलिवेटेड पथ से रैम्प बनाने का भी उन्होंने निर्देष दिया। मुख्यमंत्री ने परसा के पास, परसा-सम्पतचक पथ को मीठापुर-माहुली एलिवेटेड पथ से सम्पर्कता प्रदान करने का निर्देश दिया ताकि रेलवे लाइन के पूरब के इलाके में रहने वाले लोगों को सहूलियत हो सके। इसके साथ ही परसा के पास एक और अतिरिक्त आरओबी बनाने पर सहमति दी गयी ताकि रेलवे लाइन के पश्चिम के इलाकों में रहने वाले लोगों को आवागमन में सुगमता हो सके। मुख्यमंत्री ने मीठापुर से करबिगहिया फ्लाई ओवर के कार्य का भी निरीक्षण किया। करबिगहिया से चिरैयाटांड के ऊपर, कंकड़बाग फ्लाई ओवर के कार्य को अगले डेढ़ वर्ष में पूर्ण करने का उन्होंने निर्देष दिया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधायक संजीव चैरसिया, विधान पार्षद नवल किशोर यादव, संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, एवं ललन सर्राफ, पटना नगर निगम की महापौर सुषमा साहू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार एवं चंचल कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पटना प्रमंडल आयुक्त संजय अग्रवाल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: