पटना : बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही का आज 14वां दिन है। विधानसभा के अंदर शराबबंदी को लेकर विपक्ष द्वारा जोरदार हंगामा जारी है। इस हंगामे के दौरान विपक्ष के नेता रिपोर्टर टेबल को उठाने की कोशिश करने लगे। वहीं इस हंगामे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रिपोर्टर टेबल के साथ कोई हरकत करेगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही कहा कि मौसम अब पहले वाला नहीं है ,आप अगर इस तरह से ड्रामा कीजिएगा तो कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि सदन में रहना है तो रहिए, नहीं तो बाहर भेज दिया जाएगा। इसके बाबजूद विपक्ष द्वारा लगातार 47 मिनट तक हंगामा किया जा रहा था, इसको देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सदन नियमों से चलता है, इस तरह की हरकतें उचित नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष चाहते हैं तो शराबबंदी को लेकर अलग से डिबेट करवा दिया जाएगा। वहीं अब विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हो गई है। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्यों ने उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार से इस्तीफे की मांग की है। विपक्ष के सदस्यों ने “नीतीश कुमार का खेल है शराबबंदी फेल है” जैसे नारे भी लगाए।
बुधवार, 10 मार्च 2021

बिहार : नीतीश कुमार का खेल है शराबबंदी फेल है
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें