बिहार : प्लेटफॉर्म टिकट हुआ पचास रूपये - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 मार्च 2021

बिहार : प्लेटफॉर्म टिकट हुआ पचास रूपये

pletform-ticket-50-in-bihar
पटना : रेल में सफर करने वाले यात्रियों के परिजनों को अब महंगाई की मार और अधिक झेलनी पड़ेगी। दानापुर रेल मंडल में अपने प्लेटफार्म टिकट का किराया पहले से 5 गुना अधिक कर दिया गया है। अगर , आप दानापुर रेल मंडल के किसी भी स्टेशन पर अपने परिजनों को ट्रेन में छोड़ने की के साथ स्टेशन जा रहे हैं तो अब आपको प्लेटफॉर्म टिकट के लिए ₹10 के बजाए ₹50 चुकाने होंगे। रेलवे ने कोरोना काल में बंद प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री फिर से शुरू कर दी है। रेलवे ने शुक्रवार से प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री की शुरुआत कर दी है। जानकारी हो कि , रेलवे के अनुसार फिलहाल कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी बहुत सारे यात्रियों के साथ उनके परिजन स्टेशन पहुंचते रहे इससे सोशल डिस्टेंस का पालन ढंग से नहीं हो पाया। इसके कारण प्लेटफार्म को बंद कर दिया गया था। वहीं अब प्लेटफार्म को खोल दिया गया है और प्लेटफार्म टिकट इसलिए बढ़ाया गया है ताकि बिना जरूरत के कोई भी यात्री के साथ उनके परिजन ना आ सके और अधिक भीड़ का सामना ना करना पड़े। हालांकि उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म टिकट का किराया अस्थाई रूप से बढ़ाया गया है। आने वाले दिनों में कोरोना की स्थिति को देखते हुए इसमें कमी की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ बढ़े हुए किराए का असर स्टेशनों पर दिखने लगा है। प्लेटफॉर्म टिकट के दाम सुनकर ही यात्रियों के साथ आने वाले परिजन चौंक रहे हैं। उनके द्वारा प्लेटफॉर्म पर जाने के बजाए बाहर से ही यात्रियों को छोड़ दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: