सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 मार्च 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 मार्च

भजनों पर झूमें श्रद्धालू, कार्तिकेय गणेश जन्म पर मनाई खुशियां, पुत्र नहीं पुण्य करते है भक्त को भवसागर से पार- पंमोहित रामजी


sehore news
सीहोर। माता पार्वती और शिव के यहां भगवान कार्तिकेय और गणेश का जन्म हुआ तो संपूर्ण संसार में कैलाश पर्वत पर खुशियां छा गई सारे देव दर्शन करने आए तब माता पार्वती ने शिव से कहा क्या पुत्र से मानव इस भवसागर से पार हो सकता है तो भगवान शिव ने कहा पुत्र नहीं आपका पुण्य ही आपको इस भवसागर से पार लगा सकता है उक्त उद्गार सिद्धपुर स्थित ब्रह्मपुरी कॉलोनी चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में चल रही सप्त दिवसीय शिव महापुराण कथा के दौरान कथा व्यास संत पंडित मोहित रामजी पाठक ने व्यक्त किए वर्णन करते हुए कहा तपस्या के द्वारा पार्वती ने शिव को प्राप्त किया।  तप के द्वारा पार्वती ने गणेश कार्तिक को प्राप्त किया है।  इसी प्रकार मानव यदि तप साधना पूजन भगवत नाम का स्मरण करें तो वह भी गणेश कार्तिकेय प्रहलाद मीरा जैसे संतान की प्राप्ति हो सकती है। कथा के दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश राय युवा कांग्रेस नेता राजीव गुजराती,नगर मंडल अध्यक्ष प्रिंस राठौर, बलवंत मेवाड़ा, राजेश मेवाड़ा , संजय सोनी, राजेश शर्मा ,अशोक भारती नाना पार्षद, रमेश चौहान राकेश परमार, शंकर पटेल और अरविंद पंजाबी संपूर्ण मित्र मंडल के द्वारा पूज्य गुरुदेव का व्यास पूजन किया गया।  


पुलिया निर्माण से नेहरू कॉलोनी के नागरिकों को मिली बड़ी राहत


sehore news
सीहोर। क्षतिगस्त पुलिया निर्माण होने से नेहरू कॉलोनी के नागरिकों को बड़ी राहत मिल गई है। पुलिया नहीं होने से नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जनहित में सक्रिय सीहोर विधायक सुदेश राय और नेहरू कॉलोनी वार्ड क्रमांक 19 में लगातार जनसेवा में लगे भाजपा नगर मंडल कार्यालय मंत्री युवा भाजपा नेता नरेंद्र राजपूत के विशेष प्रयासों से उपाध्याय गली के पास काफी समय से क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण नगर पालिका के द्वारा किया गया है। समस्या का समाधान होने पर दीपक राय गोयल, अमित ठाकुर, कैलाश गोगिया, नवीन अरोरा, पायल राय,नंदकिशोर विश्वकर्मा आदि नागरिकों ने विधायक सुदेश राय का आभार व्यक्त किया है।


आज 04 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 21


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 04 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। श्यामपुर के सुआखेडी से 01, सीहोर के चाण्क्यपुरी से 02 एवं सेंकड़ाखेड़ी से 01 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई।  वर्तमान में जिले में एक्टिव/पॉजिटिव की संख्या 21 है। आज 01 व्यक्ति रिकवर हुए है, अब तक कुल रिकवर की संख्या 2780  है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 256 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 41,  नसरूल्लागंज 20, आष्टा से 86, इछावर से 20, बुदनी से 89 सैम्पल लिए गए है ।  आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2859 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2780 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 21 है। आज 256 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 75756 हैं जिनमें से 71823 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 272 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1013 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है। 


कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने किया जिला चिकित्सालय स्थित टीकाकरण केन्द्र का सघन निरीक्षण, वैक्सीनेषन कराने पहुंचे व्यक्तियों से मिले , हाल-चाल जाना और वैक्सीनेशन पर चर्चा की


sehore news
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने जिला चिकित्सालय स्थित डीईआईसी भवन टीकाकरण केन्द्र का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने वैक्सीनेशन की वर्तमान स्थिति की जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों से प्राप्त की तथा वैक्सीनेशन कराने टीकाकरण केन्द्र पहुंचे 45 से 60 वर्ष के व्यक्तियों तथा 60 से उपर आयु वाले बजुर्गो से मुलाकात कर कोविड-19 टीके के संदर्भ में चर्चा की तथा टीकाकरण के दौरान उपस्थित रहकर वैक्सीन लगवाने पहुंचे व्यक्तियों का हाल चाल जाना एवं सभी की हौसला अफजाई की और कोविड-19 टीके से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर ने वैक्सीनेशन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों की निरंतर सेवा के लिए उनकी सराहना की तथा बेहतर सेवाओं के लिए बधाई दी। कलेक्टर श्री अजय गुप्त के वैक्सीनेशन सेंटर निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया, सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल, शहरी टीकाकरण अधिकारी डॉ.नीरा श्रीवास्तव , जिला कोविड प्रभारी डॉ.जे.डी.कोरी, जिला चिकित्सालय कोविड प्रभारी डॉ.अर्चना राजपूत, एपीडियोमीलॉजिस्ट डॉ.रूचिरा उईके, अस्पताल प्रबंधक श्रीमती संजूलता भार्गव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


नगर पालिका द्वारा शारदा मंदिर सड़क पर किये गये अतिक्रमण पर की कार्यवाही


sehore news

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देश पर सीएमओ नगर पालिका द्वारा शारदा विद्या मंदिर सड़क पर लोगों द्वारा किए गए बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। जेसीबी मशीन द्वारा लगभग एक दर्जन लोगों के अतिक्रमण हटाए गए। कार्यवाही अतिक्रमण प्रभारी प्रकाश परमार और दीपक देवगड़े की उपस्थिति में की गई।


45 से 59 वर्ष आयु के ऐसे व्यक्ति जिन्हें 20 प्रकार की बीमारियां है  उन्हें भी लग रहा कोविड का टीका

  • सोमवार, बुधवार, गुरूवार तथा शनिवार को किया जा रहा टीकाकरण

कोविड-19 का टीका 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके ऐसे व्यक्ति जिन्हें 20 प्रकार की बीमारियां है उन्हें भी चिन्हित स्वास्थ संस्थाओं के टीकाकरण सेंटर्स पर लगाया जा रहा हैं। इस आयु वर्ग के व्यक्तियों को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से पंजीकृत चिकित्सा अधिकारी से बीमारियों के संबंध में प्रमाणित किया जाना है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एम.चंदेल के अनुसार 45 से 59 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके व्यक्तियों के टीकाकरण हेतु 20  चिन्हित बीमारियों में शामिल है। हॉर्ट फेलवर, हास्पिटल में एक साल के भीतर भर्ती हुआ व्यक्ति, कॉर्डियॉक ट्रांसप्लांट/लेफ्ट वेंटिकुलर असिस्ट डिवाईस, महत्वपूर्ण बाएं निलय सिस्टोलिक शिथिलता, मध्यम एवं गंभीर हृदय रोग, गंभीर पीएएच या इंडियोपैथिक पीएएच के साथ जन्मजात हृदय रोग, पिछले CABG/PTCA/MI के साथ कोरोनरी धमनी रोग और उच्च रक्तचाप/ डायपर उपचार, उक्त रक्तचाप और डायट, एमआरआई ने स्ट्रोक और हायपर सर्जरी का उपचार, प्लमोनरी धमनी उच्च रक्त और डाई, 10 साल या जटिलताओं के साथ उच्च रक्तचाप, किडनी, लीवर, हेमेटोपोएटिक स्टेम सेल ट्रांसप्लांट, प्राप्त अथवा प्रतीक्षा सूची में, हेमोडायलिसिस, सीएपीडी पर अंतचरण गुर्दा रोग, मौखिक कॉर्टिकोस्टेराइड्स/इन्यूनोसप्रेसेंट दवाओं का वर्तमान लंबे, समय तक उपयोग , विधिवत सिरसा, लिम्फोमा/ल्यूकेमिया/मायलोमा, पिछले कुछ वर्षों में हॉस्पिटलाईजेशन के साथ गंभीर बीमारी,01 जुलाई 2020 या उसके बाद वर्तमान में किसी भी केंसर चिकित्सा पर किसी भी ठोस कैंसर का निदान, सिकल सेल रोग/अस्ति मज्जा वसा/अप्लास्टिक एनीमिया/थैलेसीमिया मेजर/ प्राथमिक इम्यूनोडिफिषियेंसी रोग/एचआईव्ही संक्रमण, बौद्धिक विकलांगता के कारण विकलांग व्यक्ति एवं पेषीय अपविकास आदि शामिल है।       


कोविड वैक्सीनेशन पर जिला टास्क फोर्स की बैठक 5 मार्च को, कलेक्टर की अध्यक्षता में होगी बैठक, वैक्सीनेशन क्रियान्वयन एवं कार्ययोजना पर होगी चर्चा


कोविड-19  वैक्सीनेशन के सुचारू रूप से संचालन, कार्ययोजना निर्माण, क्रियान्वयन एवं निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक 5 मार्च 2021 को प्रातः 10.00बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री अजय गुप्ता करेंगे। बैठक में मुख्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, समस्त एसडीएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग,जनपद पंचायत के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समस्त मुख्य नगर पालिका एवं नगर परिषद अधिकारी, शहरी टीकाकरण अधिकारी, समस्त बीएमओ, समस्त सुपरवाईजर्स, बीईई, बीसीएम, सेक्टर मेडिकल ऑफिसर तथा सुपरवाईजर्स, समस्त परियोजना अधिकारी एकीकृत महिला एवं बाल विकास को उपस्थि होने हेतु निर्देशित किया गया है।


रबी फसल कटाई उपरांत नरवाई जलाने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा- कलेक्टर श्री अजय गुप्ता

  • जिले के अधिकारि 01-01 ग्राम गोद लेकर अभियान को बनायेंगे सफल 

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा निर्देश दिये गये कि जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान के रूप में रबी फसल की कटाई उपरांत नरवाई जलाने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान के रूप में जिले के अधिकारियों को 01-01 ग्राम पंचायत को गोद लेकर ग्रामपंचायत क्षेत्रान्तर्गत ग्रामों में अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। अभियान की मॉनीटरिंग, प्रचार-प्रसार सामग्री उपलब्धता, प्रशिक्षण व समीक्षा के लिए विकास खण्ड स्तर पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में दल गठित किये गये है। विकास खण्ड सीहोर में श्री आदित्य कुमार जैन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीहोर, श्री नरेन्द्र यादव तहसीलदार सीहोर, श्री अतुल शर्मा तहसीलदार श्यामपुर,श्री दिलीप जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर, श्री बी.एस.देवड़ा व.कृ.वि.अधि. सीहोर, ब्लॉक आष्ट के लिए श्री विजय मण्डलोई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आष्टा, श्री रघुवीर मरावी तहसीलदार आष्टा, श्री रत्नेश श्रीवास्तव तहसीलदार जावर, श्री डी.एन. पटेल मुख्य काय. अधिकारी जनपद पंचायत आष्टा, श्री बी.एस. मेवाड़ा व.कृ.वि.अधि. आष्टा, ब्लॉक इछावर के लिए श्री विष्णु यादव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इछावर, श्रीमती जिला फातिमा तहसीलदार इछावर, आयुषी गोयल मुख्य कार्य.अधिकारी जनपद पंचायत इछावर, श्री बी.के.शर्मा व.कृ.वि.अधि. इछावर, ब्लॉक बुदनी के लिए श्री शैलेन्द्र हनोतिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुधनी, श्री आषुतोष शर्मा तहसीलदार बुधनी, श्री आर.एल.बागरी तहसीलदार रेहटी, श्री धर्मेन्द्र यादव मुख्य कार्य.अधिकारी जनपद पंचायत बुधनी, श्री धनंजय शर्मा व.कृ.वि.अधि. बुधनी, ब्लॉक नसरूल्लागंज के लिए श्री दिनेश सिंह तोमर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नसरूल्लागंज, श्री अजय झा तहसीलदार नसरूल्लागंज, श्री वृन्दावन मीना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नसरूल्लागंज, श्री बी.एस.राज व.कृ.वि.अधि. नसरूल्लागंज रहेंगे।  

कोई टिप्पणी नहीं: