केरल में कोरोना के 26,685 नए मामले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 24 अप्रैल 2021

केरल में कोरोना के 26,685 नए मामले

  • उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगभग दो लाख हुई

26685-new-covid-kerala
तिरुवनंतपुरम, 24 अप्रैल, केरल में शनिवार को कोविड-19 से 73 स्वास्थ्यकर्मियों सहित 26,685 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर लगभग 1.98 लाख हो गई है। केरल सरकार ने बताया कि राज्य में अब तक 13,77,186 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। सरकार के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान राज्य में 25 और लोगों की जान संक्रमण से गई है जिन्हें मिलाकर यहां महामारी से कुल 5,080 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने लोगों से सतर्क रहने और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपायों में ढिलाई न बरतने की अपील की है। विजयन ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने आज निजी अस्पतालों के प्रबंधन से बात की और उन्होंने सरकार के साथ सभी तरह का सहयोग करने का भरोसा दिया है। सरकार ने बताया कि गत 24 घंटे में 7,067 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक 11,73,202 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इस वक्त राज्य में 1,98,576 मरीजों का उपचार चल रहा है। सरकार ने बताया कि गत 24 घंटे में 1,31,155 नमूनों की जांच की गई जिनमें संक्रमण की दर 20.35 प्रतिशत रही। सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक सबसे अधिक 3,767 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि कोझिकोड जिले में हुई। एर्णाकुलम में संक्रमण के 3,320 नए मामले आए। मलाप्पुरम, त्रिशूर, तिरुवनंतपुरम और कोट्टयम जिले में भी करीब 2000-2000 नए मरीज मिले। विज्ञप्ति के मुताबिक नए मामलों में 259 संक्रमित व्यक्ति राज्य के बाहर से आए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: