झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 अप्रैल

शटर बंद कर बेच रहे थे मिठाई पुलिस ने किया मामला दर्ज


jhabua news
पारा। कोरोना कफर््यु के कारण जहा पुरा जिला बंद हे वही पारा नगर के दुकानदार बंद का अनुचित लाभ उठाने से नही चुक रहे हे। इसीके चलते आज पारा पुलिस चैकी प्रभारी ने बस स्टेण्ड स्थित दो मिठाई कि दुकानो पर एफआईआर दर्ज कि हे। पारा प्रलिस चैकी प्रभारी श्याम कुमावत ने बताया कि कस्बा भ्रमण के दोरान पारा बस स्टेण्ड पर लगा कि कही कुछ गडबड हे। इसी के चलते बस स्टेण्ड स्थित दो मिठाई कि दुकानो का शटर उठाकर देखा तो शटर के अंदर मोजुद ग्राहक को मिठाईयो बेची जा रही थी। बताया जाता हे कि उक्त दुकानदार दुध बेचने के नाम पर ग्राहको को मिठाई बेच रहे थे। चोकी प्रभारी व एएसआई रमेश गेहलोत दोनो दुकानदार हेमराज पिता दल्ला जी प्रजापत 50 वर्ष व  अभयकुमार पिता राजमल कोठारी 42 वर्ष निवायी पारा दोने के विरुद्ध धारा 51 बी/60 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व 188,264,270, आईपीसी मे प्रकरण दर्ज किया हे। साथ ही एक अन्य का पांच सो रुपए का चालान भी बनाया हे।


भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक ने लगवाया वेक्सीन का दूसरा डोज, जिले में कोविड की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए


jhabua news
झाबुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर वेक्सीनेषन केंद्र पर कोविड से रोकथाम हेतु वेक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। जिलाध्यक्ष श्री नायक जिले में कोविड की स्थिति पर भी सत्त नजर रखे हुए है। जिलाध्यक्ष श्री नायक के निर्देष पर हर मंडल स्तरों पर मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता घर-घर जाकर टीकाकरण हेतु प्रचार-प्रसार करने के साथ ही कोविड के नियमांे की जानकारी भी दे रहे है। वहीं जिलाध्यक्ष श्री नायक स्वयं जिले के शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर वहां की स्थिति का भी अवलोकन कर रहे है। जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि जिले मंे कोरोना महमारी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इसके लिए आवष्यक है कि सरकार और जिला प्रषासन द्वारा लगाए गए  संपूर्ण लाॅकडाउन में सभी लोग अपने घरांे पर ही रहे। आवष्यक कार्य होने पर ही घरांे से बाहर निकले। मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के साथ दो गज दूरी का पालन करे। आवष्यक कार्यों के लिए बाजार से पुनः घर लौटने अपने हाथों को सेनेटाईजर या साबुन से जरूरी तौर पर धोए।


कोविड मरीजांे की समय-समय पर पूछ रहे कुषलक्षेम

जिला मीडिया प्रभारी श्री नाहर ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक स्वयं भी कोरोनाकाल में उपजी विपरित परिस्थितियों में हर कोविड मरीज की मद्द के लिए तत्पर होने के साथ ही उनकी समय-समय पर कुषलक्षेम भी पूछ रहे है। वे जिले में कोविड की स्थिति पर जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक से भी चर्चारत है। भाजपा जिलाध्यक्ष के निर्देष पर ही सभी वार्डों में वार्ड पार्षद एवं भाजपा पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं द्वारा भी घर-घर जाकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक महिला-पुरूषों को टीकाकरण कार्य से छूटा होने पर उन्हें टीकाकारण केंद्र पर ले जाकर टीका लगवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की भी सूची तैयार की जा रहीं है। जिन्हें वेक्सीन लगाने का कार्य आगामी 1 मई से किया जाएगा।


जिला भाजपा द्वारा प्रदेश के निर्देश पर सेवा सप्ताह मनाकर मास्क वितरण किया


jhabua news
झाबुआ। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश मे सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है उसके अंतर्गत आज जिला भाजपा द्वारा स्थानीय दीनदयाल चैराहा राजगढ नाका, मोजीपाडा रातीतलाई आदि स्थानो पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार के नेतत्व मे मास्क वितरण किया गया इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री संगीता पलासिया, नगर मंडल के मंत्री राजेश थापा, जिला मिडिया प्रभारी योगेश नाहर, भाजपा नेता मनोहर मोदी, ओर महिला मोर्चे की पदाधिकारी श्रीमती चेतना चैहान, आदि मौजुद थे।


जिला प्रशासन को कोरोना संक्रमण  रोकने हेतु एस आर  फेरो अलाय द्वारा 2000 मेडिसिन किट प्रदान किए-

  

jhabua news
झाबुआ। जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने मैं  मदद करने हेतु एसआर फेरो अलाय से उद्योगपति श्री बृजेंद्र शर्मा (चुन्नू भैया) एवं श्री राजेंद्र सिंह जी नायक एवं  श्री  शोभित शर्मा द्वारा  2000 कोरोना मेडिसिन किट जिला प्रशासन को प्रदान किए। यह किट मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों को प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा , मुख्य कार्यपालन अधिकारी  जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन डिप्टी कलेक्टर  सुश्री अंकिता प्रजापति  , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री जेपीएस ठाकुर  , जिला टीकाकरण अधिकारी श्री राहुल गणावा , प्रभारी जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री  सुधीर कुशवाह उपस्थित थे। संदेश -वेक्सीन लगवाना है।  कोरोना को हराना है। टीका लगाने के बाद भी बरते सावधानी। मास्क पहने। हाथ धोते रहे। दो गज की दूरी रखे। सफाई भी, दवाई भी, कडाई भी।


दो   ऑक्सीजन  कंसंट्रेटर मशीन अरिहंत ट्रेडर्स झाबुआ द्वारा जिला प्रशासन को प्रदान की गई  

  

झाबुआ।  कोरोना के संक्रमण से निरंतर बढ़ रहे मरीजों को संक्रमण से नियंत्रण करने के लिए आज अरिहंत ट्रेडर्स झाबुआ के श्री विमल कटकानी द्वारा दो ऑक्सीजन कंसट्रैटर मशीन जिला प्रशासन को प्रदान की गई।   यह दो ऑक्सीजन कनस्टेटर  मशीन अरिहंत ट्रेडर्स झाबुआ के श्री विवेक कटकानी द्वारा प्रदान की गई। एक मशीन से दो संक्रमित मरीज लाभ उठा सकते हैं।  जिला पंचायत के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संक्रमित मरीज को प्रदान करेंगे। इस अवसर पर प्रभारी जिला जनसंपर्क अधिकारी सुधीर  कुशवाह  उपस्थित थे। संदेश -वेक्सीन लगवाना है।  कोरोना को हराना है। टीका लगाने के बाद भी बरते सावधानी। मास्क पहने। हाथ धोते रहे। दो गज की दूरी रखे। सफाई भी, दवाई भी, कडाई भी।


टेलीमेडिसीन सहायता केन्द्र का शुभारंभ


jhabua news
झाबुआ,। मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट झाबुआ स्थित ई-दक्ष केन्द्र में संचालित कोविड कमाण्ड सेंटर को और अधिक जनहितैषी बनाने के लिये जिला कलेक्टर झाबुआ द्वारा टेलीमेडिसीन सहायता केन्द्र को प्रारंभ किया गया। कोविड कमाण्ड सेंटर में पूर्व से 24 घंटे कोरोना से संबंधित जानाकरी  - 073921075 टोल फ्री, 9425102991, 942510892,9425102893, मों.नं., 07392-245900,07392-244688, 07392-243319, 07392-243653, 07392-245844 नंबरों पर दी जाती रही है। प्रत्येक संक्रमित व्यक्ति जो जिले में कही भी आइसोलेशन में है। उससे दिन मे ंदो बार फोन कर तबियत एवं दवाई की जानकारी ली जाती है। यहां पर मरीजों के परमर्श के लिए डाॅ. श्री विजय हाडा एवं डाॅ. श्री भानु राठौर उपस्थित रहेगें। टेलीमेडिसीन सहायता केन्द्र के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि इन्ही सब दूरभाष नम्बरों पर कोई भी व्यक्ति आडियो/वीडियों काॅल कर अपनी तबियत के हाल बता कर दवाई की जानकारी ले सकता है। इन टेलीफोन नम्बरों पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक डाॅक्टर उपस्थित रहेंगे। लाॅकडाउन जैसी स्थिति में इस सेवा से कोविड के अतिरिक्त अन्य बीमारियो ंके रोगियों को भी लाभ होगा। शुभांरभ के अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता प्रजापती, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.पी.एस.ठाकुर, ई-गवर्नेस मेनेजर श्री धमेन्द्र मीणा एवं प्रभारी जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।


कोविड केयर संेटर क्रिडा परिसर हवाई पट्टी गोपालपूरा झाबुआ का कलेक्टर ने निरीक्षण किया-


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्रीआशुतोष गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा कोविड केयर संेटर क्रिडा परिसर हवाई पट्टी गोपालपुरा का निरीक्षण किया गया। यहां पर कोविड पाॅजेटीव के 7 मरीज स्वास्थ्य का लाभ प्राप्त कर रहे है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने यहां की साफ-सफाई शुद्ध पेय जल, पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन, दवाईयाॅ, सेनेटाईजर की व्यवस्था देखी एवं यहां पर मरीजों के लिये मनोरंजन एवं बेहतरीन साज-सज्जा करने के निर्देश दिये। जिससे मरीज को सकारात्मक वातावरण प्राप्त हो। नगरपालिका से स्थायी सफाई कर्मी लगाने के निर्देश दिये गये। यहां पर अन्य सुविधाओं के विस्तार के लिए डाॅ. के.एल.पाटीदार एवं सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या से भी चर्चा की गयी। यहां पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सोहन कनाश, तहसीलदार श्री प्रवीण ओहरिया, सहायक नोडल अधिकारी परिसर श्री जय बेरागी, प्रभारी जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।


कोविड-19 के लिए  सामाजिक महासंघ द्वारा 5000 कोरोना वायरस रक्षा पोटली जिला प्रशासन को दी गई


झाबुआ। ऑक्सीजन लेवल बनाये रखने में रामबाण सिद्ध हो रही है कोरोना रक्षा पोटली,,ग्रामीण जनों के लिए कलेक्टर को 5000 पोटलिया की भेंट, सामाजिक महासंघ झाबुआ द्वारा कोरोना रक्षा पोटली निर्माण करने का कार्य निरंतर जारी है। लोगों में ऑक्सीजन का लेवल  बनाए रखने में  यह रामबाण  साबित हो रही है। अभी तक लगभग 32000 पोटलिया झाबुआ शहर में पार्षदों एवं अन्य समाजसेवियों के माध्यम से बट वाई जा चुकी है। आज 27 अप्रैल को जिला कलेक्टर झाबुआ सोमेश मिश्रा को 5000 पोटलिया ग्रामीण जनों को बांटने के लिए भेंट की गई है।  इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक  श्री आशुतोष गुप्ता  उपस्थित थे सामाजिक महासंघ के नीरज सिंह राठौर एवं अजय रामावत ने बताया कि इन पोटलिया में लोंग, कपूर एवं अजवाइन मिलाकर कपड़े में बांधकर बनाया गया है। साथ ही इसे पॉलिथीन में पैक करके सभी को दी जा रही है। सामाजिक महासंघ के श्री लाला भाई आम्रपाली एवं कमलेश पटेल ने बताया कि यह पोटलिया लगभग एक आदमी के पास 12 दिनों तक चलती रहेगी इसके बाद पोटली को पुनर्जीवित करने के लिए उसे खोल कर केवल कपूर मिलाकर इसे आगे दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है। ,,झाबुआ में इन पोटलियों के निर्माण में सामाजिक महासंघ से जुड़ी महिला संस्थाए संकल्प ग्रुप, व्यापारी महिला इकाई , शिवानी महिला मंडल, सोनी समाज महिला मंडल ,माहेश्वरी समाज महिला मंडल अरोड़ा समाज महिला मंडल  ब्राह्मण समाज महिला मंडल के अलावा राजपूत समाज ,सकल व्यापारी संघ नीमा समाज रोटरी क्लब मेन रोटरी क्लब आजाद, गायत्री परिवार बसन्त कालोनी  समाजसेवी अशोक शर्मा, उमंग सक्सेना नूरुद्दीन पिटोल वाला, संजय काँठी, डॉ संतोष प्रधान,रॉकेश त्रिवेदी,,अजय पवार, राजू पाटीदार कमलेश सोनी पुष्पक ज्वेलर्स, सहयोग कर रहै है। यह पोटलिया ग्रामीण जनों के अलावा शहर में जन जन तक पहुंचाई जा रही है साथ ही पुलिसकर्मी ,स्वास्थ्य कर्मी, नगर पालिका के कर्मचारी ,यातायात विभाग के कर्मचारी, कलेक्टर ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी अधिकारी व साथ ही सरकारी अस्पताल प्राइवेट अस्पताल में आने वाले रोगी के परिजनों एवं  इसकी मांग करने वाले लोगों को घर तक प्रदाय की जा रही है। शहर में पार्षद गण एवं सामाजिक लोग इसका वितरण कर रहे हैं। साथी गांव में तड़वी के माध्यम से और प्रशासन के माध्यम से यह पोटलिया पहुंचाई जा रही है। रविराज सिंह राठौर व अमित जैन ने कि बताया कोरोना रक्षा पोटली से  समाज में सकारात्मक संदेश पहुंच रहा है। आवश्यकता पड़ने पर सामाजिक महासंघ अपने निर्धारित टारगेट 50000 से ज्यादा कोरोना रक्षा पोटली का निर्माण भी करेगा।


कलेक्टर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुरा में कोविड नियन्त्रण के लिये किया निरीक्षण

jhabua news

झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा कोविड नियंत्रण के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुरा का निरीक्षण किया। यहां पर डाॅ. बी.एस.डावर से चर्चा की गयी एवं सरपंच शंकर सिंह हटिला को भी सहयोग करने को कहां। स्वास्थ्य केन्द्र में पर्याप्त कोविड मेडिसिन किट, सेनेटाईजर, मास्क के पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा गया। कोविड किट यदि आवश्यक हो तो तत्काल जिले से प्राप्त कर लेवें।


श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा  जनपद पंचायत राणापुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत  बन में कोविड  सेंटर का निरीक्षण किया

 

jhabua news
झाबुआ । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन  द्वारा कोविड नियंत्रण  के लिए जनपद पंचायत राणापुर की ग्राम पंचायत बन मैं श्री कमला नेहरू आदिवासी कन्या आश्रम बन का निरीक्षण किया। यहां पर कोविड के मरीज श्री सोहबत पिता हीरा वसुनिया से स्वास्थ्य संबंध में जानकारी प्राप्त की।  किसी से भी संपर्क नहीं आने की सलाह दी ह। अपने स्वास्थ्य विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य और जुड़े कर्मियों को भी निर्देश दिए कि मैं समय पर दवाई और मेडिकल चेकअप का विशेष ध्यान रखा जाए। कोविड नियंत्रण के लिए मेडिकल किट प्रदान किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत राणापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जोशुआ पीटर  , जिला पंचायत  परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री मनोज बारस्कर  एवं स्थानीय स्वास्थ्य वर्कर , ग्राम पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे। वही राणापुर क्षेत्र में बन के निरीक्षण के उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा मध्य प्रदेश,  गुजरात  बॉर्डर  लंबेला में  लगे कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की और उन्हें निर्देश दिए कि कोई भी आने जाने वाले का तत्काल रजिस्ट्रेशन किया जाएगा उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए एवं इसके पश्चात अपना भी स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखें। यहां पर कोविड नियंत्रण  किट भी प्रदान किए गए । इसके पश्चात  कुंदनपुर मैं भी कोरोना पॉजिटिव मरीज से चर्चा की गई एवं कोविड नियंत्रण का किट प्रदान किया गया।


जिला स्तर पर कोविड नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

        

jhabua news
झाबुआ,। कलेक्टर कार्यालय में कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए जिला स्तर पर कोविड-19 कंट्रोल रूम कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन पर स्थापित किया गया है। कोविड-19 कंट्रोल रूम में सतत निगरानी के लिए प्रभारी अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना को कमान सौंपी गई है एवं ई गवर्नेंस मैनेजर श्री धर्मेंद्र मीणा को कंट्रोल रूम का सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। कंट्रोल रूम प्रभारी ने बताया कि कोई के कॉविड पॉजिटिव संक्रमित मरीज को सतत मार्गदर्शन उनकी उनकी निगरानी करने के लिए यहां पर डॉक्टर की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जो सतत 6 --6 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं  स आज डॉ.  श्री विजय हाड़ा ने निरंतर पॉजिटिव मरीजों से संपर्क किया एवं उनके स्वास्थ्य लाभ के बारे में चर्चा की एवं कौन-कौन सी दवाई कब कब ली जाना है मार्गदर्शन दिया  स यहां पर  24 घंटे में 8 --8  घंटे कंप्यूटर पर कार्य करने  के लिए कलेक्टर कार्यालय एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों को लगाया गया है। जो अपनी निरंतर सेवा दे रहे हैं।  जिले के जो भी मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं एवं आइसोलेशन में है वे यहां से निरंतर इसका लाभ उठा रहे हैं स आमजन भी  संक्रमण होने पर यहां से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकता है।यहां पर 24 घंटे हेल्पलाइन पर अधिकारी ध् कर्मचारी उपस्थित रहते हैं प् जिले के माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा भी अपने भ्रमण के दौरान यहां का निरीक्षण किया था एवं कोविड-19  पॉजिटिव मरीजों से चर्चा भी की थी स बेहतरीन सुविधा के लिए कलेक्टर महोदय की प्रशंसा भी की गई थी। इस सुविधा का अधिक से अधिक आमजन लाभ उठाएं कंट्रोल सेंटर का नंबर 07392 1075,9425102891,9425102892,9425102893,07392245900,07392244688,07392243319,07392243653, 07392245844 का उपयोग कर सकते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: