बिहार : कांग्रेस ने जनिक कार्यक्रम को स्थगित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 4 अप्रैल 2021

बिहार : कांग्रेस ने जनिक कार्यक्रम को स्थगित

madan-mohan-jha
पटना 4 अप्रैल।
प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर बिहार प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश स्तर पर अपने सभी आयोजित कार्यक्रमों को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है।  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा मदन मोहन झा के निर्देश पर किसानों के समर्थन में 5 अप्रैल को होने वाली राज्यव्यापी प्रखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन सहित अन्य सभी कार्यक्रमों को अगले आदेश तक स्थागित किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा खुद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दस बिहार से दिल्ली लौटते हीं कोरोना संक्रमित पाए गए। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चैयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया की कोरोना के बढ़ते मामलों तथा राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी फिलहाल सभी स्तर के सार्वजनिक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।उन्होंने बताया कि कोरोना मामलों के रोकथाम को लेकर पार्टी सजग है। पार्टी के द्वारा इस मामले में पूरे प्रदेश की जनता से अपील है की कोरोना के बढ़ते खतरों के मद्देनजर राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करे।उन्होंने बताया कि इस महामारी उन्मूलन के लिए दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी राजनीतिक दलों को आम जनता के साथ सरकार का सहयोग करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: