बंगाल में पांचवें चरण का चुनाव प्रचार समाप्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 अप्रैल 2021

बंगाल में पांचवें चरण का चुनाव प्रचार समाप्त

bangal-election-5th-phase-caimpagn-ends
कोलकाता 14 अप्रैल, पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए छह जिलों की 45 सीटों पर पांचवें चरण के मतदान को लेकर बुधवार की शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। इस चुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को लगातार तीसरी बार सत्ता में बने रहने के लिए सबसे कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी इस बार चुनाव जीतने के लिए ऐड़ी चोटी एक किये हुए है। पांचवें चरण में राज्य के छह जिलों के 45 विधानसभा क्षेत्रों में 17 अप्रैल यानी शनिवार को चुनाव होने हैं। जिलों में उत्तरी परगना पार्ट I, दार्जिलिंग, नादिया पार्ट I, कलिमपोंग, पूर्वी वर्द्धमान पार्ट I और जलपाईगुड़ी शामिल हैं। चुनाव आयोग ने इस चरण के लिए अभियान की ‘मौन अवधि’ को 24 घंटे बढ़ाने का निर्णय लिया है और इसके परिणामस्वरूप ‘हाई वोल्टेज’ चुनाव अभियान एक दिन पहले बुधवार को समाप्त हो गया। पिछले शनिवार को चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार जिले के शीतलकुची विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 126 पर भीड़ के हंगामे और गोलीबारी की घटना के बाद यह निर्णय लिया गया है। कूचबिहार जिले में दो घटनाओं में पांच लोगों की जान चली गई। पांचवें चरण में छह जिलों में फैले 45 विधानसभा सीटों पर 39 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 319 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। करीब 55.80 लाख महिला मतदाताओं और 234 ट्रांस जेंडर मतदाताओं समेत 1.12 करोड़ मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। भाजपा सभी 45 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि सत्तारूढ़ तृणमूल 42 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। कांग्रेस, वामपंथी पार्टियां तथा इनके सहयोगी इंडियन सेक्युलर फ्रंट संयुक्त मोर्चा के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी 32 सीटों पर, माकपा 25 सीटों पर, कांग्रेस 11 सीटों पर, एआईएफबी दो, आरएसपी, एनपीपी और भाकपा एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने चुनाव वाले क्षेत्रों में सघन दौरा किया। किसी भी पार्टी के नेता मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा वर्द्धमान में दो सभाओं को संबोधित करने से पहले उत्तर 24 परगना के वनगांव में एक रोड शो किया जबकि पार्टी की एक अन्य नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्तरी परगना में रैलियों में भाग लेने से पहले वर्द्धमान में एक रोड शो में भाग लिया। सभाओं के दौरान राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: