मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक-24.04.2021 को जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार के अध्यक्षता में जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए आॅक्सिजन सिलिण्डर एजेन्सी के साथ जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान उप विकास आयुक्त, मधुबनी, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी -सह- जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, मधुबनी, अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, फुलपरास एवं ओम सांई एसेन्सी, बालाजी ट्रेडर्स तथा जय माता दी ट्रेडर्स के स्वामी उपस्थित थे। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा तीनों आॅक्सिजन सिलिण्डर एजेन्सीयों के स्वामी को निदेश देते हुए कहा की कोरोना संक्रमण में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए अधिक से अधिक आॅक्सिजन सिलिण्डर की आपूर्ति सरकारी अस्पतालों एवम् कोविड केयर सेंटर में करें। ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। साथ ही पिछले दो माह में कितने निजी अस्पतालों एवं औद्योगिक इकाईयों में सिलिण्डर की आपूर्ति की गई है, उसकी विवरणी उपलब्ध कराने को कहा गया। इस कार्य का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण उप विकास आयुक्त, मधुबनी को करने का निदेश दिया गया।
शनिवार, 24 अप्रैल 2021

मधुबनी : ऑक्सीजन सिलिण्डर एजेन्सी के साथ डीएम ने की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें