मधुबनी : ऑक्सीजन सिलिण्डर एजेन्सी के साथ डीएम ने की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 24 अप्रैल 2021

मधुबनी : ऑक्सीजन सिलिण्डर एजेन्सी के साथ डीएम ने की बैठक

madhubani-dm-meeting-with-oxygen-vendor
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक-24.04.2021 को जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार के अध्यक्षता में जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए आॅक्सिजन सिलिण्डर एजेन्सी के साथ जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान उप विकास आयुक्त, मधुबनी, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी -सह- जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, मधुबनी, अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, फुलपरास एवं ओम सांई एसेन्सी, बालाजी ट्रेडर्स तथा जय माता दी ट्रेडर्स के स्वामी उपस्थित थे। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा तीनों आॅक्सिजन सिलिण्डर एजेन्सीयों के स्वामी को निदेश देते हुए कहा की कोरोना संक्रमण में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए अधिक से अधिक आॅक्सिजन सिलिण्डर की आपूर्ति सरकारी अस्पतालों एवम् कोविड केयर सेंटर में करें। ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। साथ ही पिछले दो माह में कितने निजी अस्पतालों एवं औद्योगिक इकाईयों में सिलिण्डर की आपूर्ति की गई है, उसकी विवरणी उपलब्ध कराने को कहा गया। इस कार्य का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण उप विकास आयुक्त, मधुबनी को करने का निदेश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: