मधुबनी : लोजपा ने धूमधाम से आंबेडकर जयंती मनाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 अप्रैल 2021

मधुबनी : लोजपा ने धूमधाम से आंबेडकर जयंती मनाई

ljp-celebrate-ambedkar-anniversiry
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज स्थानीय टाउन क्लब मैदान स्टेशन रोड मधुबनी स्थित लोजपा जिला प्रधान कार्यालय में लोजपा जिला अध्यक्ष बचनू मंडल की अध्यक्षता में भारतीय संविधान के निर्माता दलितों के मसीहा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की 130 वीं जयंती जिला लोजपा परिवार मधुबनी के तत्वावधान में  श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाई गई।  इस अवसर पर बाबा साहेब सहित आधुनिक भारत के द्वितीय अम्बेडकर के रूप में संबोधित लोजपा के संस्थापक अध्यक्ष स्व.रामविलास पासवान जी एवं पूर्व सांसद स्व.रामचन्द्र पासवान जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें कृतज्ञतापूर्वक भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित दी गई। आयोजित समारोह को दलित सेना के जिला अध्यक्ष गुरुदेव पासवान, जिला प्रधान महासचिव अनुपम राजा, जिला प्रवक्ता अजीत नाथ मिश्रा, मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ शंकर मेहता, वरिष्ठ लोजपा नेता शैलेन्द्र कुमार,प्रदीप कुमार पासवान, शिवजी पासवान, रघुवीर पासवान , अब्दुल अल्लाम,परवेज आलम, किशोर मंडल, संतोष पासवान,मनोज पासवान सहित दर्जनों नेताओं ने उनके लोकप्रिय व्यक्तित्व एवं कृतित्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला। निवर्तमान जिला अध्यक्ष बचनू मंडल ने कहा कि बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन देश एवं देश दलित एवं वंचित समाज के हित के  लिए सदैव समर्पित रहा। दलितों एवं गरीबों के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक विकास में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए उन्हें सदैव कृतज्ञतापूर्वक याद किया जाता रहेगा। बाबा साहेब के विचार आज भी काफी प्रासंगिक हैं। बाबा साहेब ने देश के दलित एवं वंचित समाज के उत्थान के उन्हें शिक्षित बनने, संगठित होकर संघर्ष करने हेतु जागृत किया । बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षा शेरनी के दूध की तरह है, जो इसे पीएगा वह शेर की तरह दहाड़ेगा । 

कोई टिप्पणी नहीं: